एक बार, एक राजा था जिसको बुद्धिमान लोग बहुत पसंद थे। एक दिन उसके सिपाहियों ने एक विरोधी नेता को जेल में बंद कर दिया। अगले दिन उस नेता की सुंदर बेटी दरबार में आई।
उसने राजा से उसके पिता को छोड़ देने की विनती की। राजा उसकी सुंदरता से बहुत प्रभावित हुआ। राजा बोला-“अगर तुमने मेरी पहेली को हल कर दिया तो मैं तुम्हारे पिता को छोड़ दूंगा और तुमसे शादी करूँगा।”
लड़की मान गई। राजा बोला-“कल तुम्हें मेरे पास, न तो कपड़ो के बिना, न ही कपड़े पहने, न ही घोड़े पर सवार हो कर, न ही पैदल, न ही बिना तोहफे के और न ही किसी तोहफे के साथ आना होगा।”
अगले दिन लड़की मोटा मछली का जाल पहने, एक बड़े खरगोश पर सवार हो, एक बटेर लेकर आई। आते ही उसने बटेर को उड़ा दिया। इस प्रकार इस पहेली को हल कर दिया।
राजा लड़की की समझदारी और बहादुरी से बहुत खुश हुआ। उसने लड़की के पिता को छोड़ दिया और लड़की से शादी कर ली।