Breaking News

अरुणा ईरानी or मुमताज

इन दोनों ने बेहद छोटी उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा और खूब नाम कमाया। दोनों का ही बचपन मुफलिसी में बीता लेकिन बड़ी होकर एक इन्होंने पैसा और रुतबा दोनों पाया । इसमें से एक तो 60 और 70 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस के तौर पर भी जानी जाती हैं. वहीं एक को अपने डांस स्किल्स के लिए जाना गया, साथ ही अपने नेगेटिव किरदारों से भी इन्होंने खूब नाम कमाया ।
क्या अब आप इन दोनों को पहचान पाए !!?
इस तस्वीर में दाहिने हाथ में खड़ी बच्ची अरुणा ईरानी हैं, तो वहीं उनके पास खड़ी बेबी मुमताज यानी एक्ट्रेस मुमताज हैं ।इन दोनों ही अभिनेत्रियों ने हिंदी सिनेमा और मनोरंजन जगत में अपना बड़ा नाम बनाया ।
मुमताज की बात करें तो वह 60 और 70 के दशक की सबसे महंगी हीरोइनों में गिनी जाती थीं। मुमताज ने बस 11 साल की उम्र से एक्टिंग करियर की शुरुआत की ।
1958 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मुमताज स्क्रीन पर नजर आईं। इसके बाद उन्होंने कई और फिल्में भी की। मुमताज ने कई फिल्में में साइड रोल्स किए लेकिन उन्हें इनसे कोई खास पहचान नहीं मिल पाई, साल 1969 में आई फिल्म ‘दो रास्ते’ से मुमताज की किस्मत का दरवाजा खुला ।
इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और फिर एक समय ऐसा आया कि वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं। ‘खिलौना’, ‘बंधन’, ‘आदमी और इंसान’, ‘सच्चा झूठा’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ जैसी सफल फिल्में मुमताज के नाम रहीं।
अरुणा ईरानी का बचपन भी आर्थिक तंगी में गुजरा, आठ भाई-बहनों में सबसे बड़ी अरुणा पर जल्द ही जिम्मेदारियां आ गईं। उनके पिता ड्रामा ट्रूप चलाया करते थे जबकि और मां शगुन एक्ट्रेस थीं। नन्ही अरुणा ने सिर्फ 9 साल की नन्हीं उम्र में एक्टिंग करनी शुरू कर दीं। उन्होंने साल 1961 में आई फिल्म ‘गंगा जमुना’ से फिल्मों में डेब्यू किया।।
उन्हें अपने दौर की सबसे बेहतरीन डांसर्स में गिना जाता था. अरुणा ने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया । लीड रोल से लेकर साइड रोल्स और निगेटिव किरदारों तक अरुणा ने हर रोल परफेक्शन के साथ किया ।
उनके कुछ निगेटिव किरदार यादगार बन गए। फिल्म बेटा में अनिल कपूर की मां बनी अरुणा ईरानी का वो किरदार तो आपको याद ही होगा ।

अरुणा ईरानी हिन्दी फिल्मों की एक चरित्र अभिनेत्री हैं। उन्होंने ज्यादातर सहायक भूमिका या चरित्र भूमिकाओं में हिन्दी, कन्नड़, मराठी और गुजराती सिनेमा में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।

अरुणा ईरानी के कितने बच्चे हैं?
अरुणा ईरानी के दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। उनके बेटे का नाम केतन ईरानी है और बेटी का नाम शुभ्रा ईरानी है।

अरुणा ईरानी हिंदू है?
अरुणा ईरानी का जन्म मुंबई, भारत में एक ईरानी पिता और एक हिंदू माँ के यहाँ हुआ था । उनके पिता फरेदुन ईरानी एक नाटक मंडली चलाते थे, और उनकी माँ सगुना एक अभिनेत्री थीं। वह आठ भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उन्हें पढ़ाई का शौक था और वह डॉक्टर बनना चाहती थीं।

अरुणा ईरानी किसकी पत्नी थी?
बता दें कि अरुणा ईरानी ने कुकू कोहली से साल 1990 में शादी रचाई थी. शादी के समय एक्ट्रेस की उम्र 40 साल से ज्यादा की थी. एक पुराने इंटरव्यू में अरुणा ने ये भी बताया था कि जब उन्होंने कुकू कोहली से शादी की थी, तब उनकी पहला पत्नी से तलाक नहीं हुआ था.
पहली पत्नी का नाम रीता कोहली है और उनकी दो बेटियाँ हैं जिनका नाम पूजा और करिश्मा है।

अरुणा ईरानी की पहली फिल्म कौन सी थी?
अरुणा ईरानी ने 9 साल की उम्र में फिल्म गंगा जमना (1961) में पहली बार एक्टिंग की थी. इस फिल्म में दिलीप कुमार और वैजंतीमाला लीड रोल में थे. इसके बाद अरुणा ईरानी ने जाहानारा (1964), फर्ज (1967), उपकार (1967) और आया सावन झूम के (1969) जैसी सुपरहिट फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए.

मुमताज़ (अपनी शादी के बाद मुमताज़ माधवानी के नाम से जानी जाती हैं; जन्म: 31 जुलाई 1947) हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री हैं। उन्होंने 1971 में खिलौना में अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।

मुमताज अभी कहां रहती है?
अब कहां हैं मुमताज? मुमताज अब शोबिज और फिल्मों की दुनिया से दूर लंदन में रहती हैं। मुमताज ने 1974 में बिजनसमैन मयुर माधवानी से शादी कर ली थी।

मुमताज की बेटी की शादी किससे हुई है?
साल 1974 में एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी रचाई. इनकी दो बेटियां हैं. नताशा माधवानी और तान्या माधवानी. नताशा ने फरदीन खान से शादी रचाई है.

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      first-train-india

      मानसिक गुलामी की आदत

      बिलकुल नहीं, नाना जगन्नाथ शंकर सेठ वो पहले व्यक्ति है जिन्होंने इसके लिए पहल शुरू …