Breaking News

ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए

संजीव कुमार अपने स्टारडम की फिक्र को हवा में उड़ा देने वाला मस्त मौला अभिनेता था जिसने बी आर चोपड़ा जैसे बड़े निर्देशक की फिल्म ”पति पत्नी और वो (1978) के ” प्रसिद्ध गीत – ”ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए ” की शूटिंग अंत तक रुकवा कर रखी और निर्देशक इस भुलावे में रहे कि संजीव कुमार डायटिंग करके अपना मोटापा कम करेंगे और तो वो इस गाने को शूट करेंगे……. संजीव कुमार इस मुगालते में थे कि थक हार कर बी.आर चोपड़ा अपना फैसला बदल देंगे और वो परदे पर होने वाली अपनी बॉडी शेमिंग से बच जायेगे क्योंकि इस गाने में संजीव को सिर्फ पंजाबी कच्छे में अपने बेटे (मास्टर बिट्टू) और पत्नी (विद्या सिन्हा) के साथ घर के बाथरूम में नहाते हुआ दिखाना था …. संजीव कुमार उस समय थोड़े मोटे हो गए थे इसलिए वो इस गाने को करने से बच रहे थे …

लेकिन ऐसा हुआ नहीं ……संजीव कुमार पूरी तसल्ली से डायटिंग का बहाना बना अपने मनपसंद पकवान खाते रहे और बी.आर चोपड़ा ने भी हार मान नहीं मानी उन्होंने उनकी उसी मोटी काया के साथ ये मजेदार गाना ”पुत्तरा ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए ” शूट किया … उस समय जब सुबह के समय विविध भारती पर महेन्दर कपूर की बुलंद आवाज़ में यह गाना आता था तो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी बड़ी मीठी यादे जुडी है इस गाने से …..😄😃😀

संजीव कुमार और विद्या सिन्हा कथानक को लेकर इतने उत्साहित थे कि उन्होंने लगातार शेड्यूल पर काम किया और मात्र 30 दिनों में फ़िल्म पूरी कर ली ….लैला मजनू की रिलीज के बाद रंजीता कौर ने पहली फिल्म साइन की थी….. यह फिल्म ज़मीर और करम के घाटे को पूरा करने के लिए बनाई गई थी फिल्म का निर्देशन बासु चटर्जी को करना था लेकिन वह व्यस्त थे रवि चोपड़ा तुम्हारी कसम में व्यस्त थे अंततः बी.आर.चोपड़ा ने फिल्म का निर्देशन खुद करने का फैसला किया ………पति पत्नी और वो द बर्निंग ट्रेन के बीच में बनी थी …

बी.आर चोपड़ा की कामयाब फिल्म ‘पत्ति पत्नी और वो’ को आज रिलीज़ हुए 45 वर्ष बीत चुके है…… इसमें संजीव कुमार ,विद्या सिन्हा ,असरानी ,रंजीता ,ओम शिवपुरी के आलावा ऋषि कपूर ,नीतू सिंह ,(Cameo of song “Tere Naam Tere Naam”) और परवीन बॉबी स्पेशल अपीरियंस में थी

2019 में ‘पति पत्नी और वो’ का एक रीमेक आया था जिसमे संजीव कुमार की भूमिका कार्तिक आर्यन ने ,विद्या सिन्हा की भूमिका भूमि पेंढरकर ने , रंजीता की भूमिका अनन्या पाण्डे ने ,और असरानी वाली भूमिका अपार शक्ति खुराना ने निभाई थी परवीन बॉबी वाला रोल कृति सेनन किया था लेकिन वो बात नहीं बनी जो 1978 वाली पत्नी और वो में थी …आखिर संजीव कुमार तो संजीव कुमार ही थे ….उनका कोई मुकाबला नहीं था..

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी