Breaking News

सुबह सुबह हे भोले करते हैं तेरी पूजा

shiv shankar
shiv shankar
सुबह सुबह हे भोले करते हैं तेरी पूजा,
 तेरे सिवा हुआ है ना होगा कोई दूजा ।

ॐ नमः शिवाय

भोले तेरी जटा से बहती है गंगा धारा,
सारे जगत के मालिक, तू है पिता हमारा ।
निर्बल का तू ही बल है, देता है तू सहारा
तेरे सिवा जहां में, कोई नहीं हमारा ॥
हे भोले तू है जैसा, वैसा न कोई होगा,
तेरे सिवा हुआ है ना होगा कोई दूजा…

सुख चैन मांगते हैं, जन्मो के हम भिखारी,
हमपे दया तू करना, आए शरण तिहारी ।
तेरे द्वार पे पड़े हैं, सुनले अरज हमारी,
झोली हमारी भरदे, शिव शंकर भंडारी ॥
भव सागर से पार करे जो कोई नहीं है दूजा,
तेरे सिवा हुआ है ना होगा कोई दूजा…

तुमको निहारते हैं, आखो में है निराशा,
विशवास है ये हमको पूरी करोगे आशा ।
बिगड़ी बना दो अपनी, दृष्टि दया की डालो,
भटके हुए हैं प्राणी, शिव जी हमे संभालो ॥
जब ते रहेंगे हर पल तुझको करते रहेंगे पूजा,
तेरे सिवा हुआ है ना होगा कोई दूजा…

Check Also

द्रौपदी का संदेश

द्रौपदी और श्रीकृष्ण के बीच एक गहरी बातचीत, महाभारत के युद्ध के अनुभवों पर ध्यान देने वाली एक कहानी। शब्दों के प्रभाव को समझते हुए धर्म और...