Breaking News

In Winters also remain healthy, if you will take care of these things!

विंटर्स में भी रहेंगे सेहतमंद, अगर रखेंगे इन बातों का ख्याल!

यूं तो कई तरीकों से विंटर्स में हेल्दी रहा जा सकता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे आयुर्वेद के हिसाब से विंटर्स में कैसे फिट रहा जा सकता है. न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. शिखा शर्मा बता रही हैं कि कैसे सर्दियों में भी आप रह सकते हैं फिट.

विंटर्स में करें ऐसे टास्क
डॉ. शिखा के मुताबिक, गर्मियों में शरीर की एनर्जी निकल जाती है और सर्दियों में एनर्जी वापिस आ जाती है. आयुर्वेद के मुताबिक, विंटर्स में ऐसे टास्क करने चाहिए जिससे विंटर्स में एनर्जी वापिस मिले. इम्यूनिटी बढ़े. मसल्स की स्ट्रेंथ बढ़े. डायजेस्टिव सिस्ट‍म इंप्रूव हो. इसके साथ ही मेमोरी और नर्व्स सिस्‍टम सबमें एनर्जी आए.

विंटर्स में ध्यान दें इन बातों पर-

  • विंटर्स में टॉनिक्स और मल्टी-विटामिंस ज्यादा और जल्दी असर करते हैं.
  • विंटर्स में यदि बॉडी मसाज लेते हैं तो बहुत फायदा होता है. तिल के तेल या सरसों के तेल से मसाज कर सकते हैं. इससे मसल्‍स की स्ट्रेंथ और मसल्स की फ्लैक्सिबिलिटी बहुत बढ़ जाती है.
  • सर्दियों में छोटे बच्चों की मालिश करना भी बहुत अच्‍छा माना जाता है. इससे बच्चों की ग्रोथ बहुत अच्छी होती है.
  • विंटर्स के दौरान यदि गर्म पानी अधिक पीएंगे तो डायजेस्टिव सिस्ट्म बहुत एक्टिव हो जाता है और डायजेस्टिव सिस्ट्म बहुत इंप्रूव भी होता है. सुबह के समय और रात में गर्म पानी पीने का सबसे ज्यादा फायदा होगा.
  • इस मौसम में माना जाता है कि जितने भी पंचकर्मा ट्रीटमेंट्स यानि जितने भी डिटॉक्सीफाइंग ट्रीटमेंट्स हैं या एनर्जी देने वाले ट्रीटमेंट है वो लेने चाहिए.
  • सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स भी खूब खाने चाहिए क्योंकि बॉडी विंटर्स में ड्राई फ्रूट्स को सबसे ज्यादा एब्जॉर्व करती है.                                                       Winters also remain healthy, you will take care of these things!So many ways I can be healthy in Winters. But today we will show you how to Winters according to Ayurveda can be fitted. Nutritionists Dr. Shikha Sharma telling how you can stay fit in the winter.Winters do in the Task
    DR. Crest, according to the body’s energy is lost in the summer and in the winter the energy is returned. According to Ayurveda, the task should be such that Winters Winters received energy back. Increased immunity. Increase of muscle strength. Daijestion Improve Systems. With that memory in all energy systems and Nerves said.

    Focus on these things in Winters

    And multi-vitamins in Winters Toniks do more and faster effect.
    *Winters to take the body massage is very beneficial. Sesame oil or mustard oil can massage. It’s muscle strength and flexibility of muscles is greatly increased.
    *Massage of young children in the winter is also considered very good. This growth of children is very good.
    *If you drink more water during winters Daijestion System is very active and very Improve Diajestion System happens. Drinking warm water in the morning and at night will benefit most.
    *It is believed that this season all the means, all the treatments Panckrma Ditoksifaing energy treatments or treatments that she should take.
    *In the winter dry fruits should also eat plenty of dry fruits in Winters body is most Abjorbing.

Check Also

pakshi-budiyaa

बेजुबान रिश्ता

आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।