Breaking News

Rat and farmer

Little Red Hen
Little Red Hen

एक चूहा किसान के घर में बिल बना कर रहता था. एक दिन चूहे ने देखा कि किसान और उसकी पत्नी एक पैकेट से कुछ निकाल रहे हैं. चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है.उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक चूहेदानी थी. ख़तरा भाँपने पर उस ने पिछवाड़े में जा कर मुर्गे को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है.मुर्गे ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या? मुझे कौनसा उस में फँसना है?निराश चूहा ये बात सूअर को बताने गया.सूअर ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा… जा भाई..ये मेरी समस्या नहीं है.हताश चूहे ने बाड़े में जा कर भैंसे को ये बात बताई… और भैंसा हँसते हँसते लोटपोट होने लगाउसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई जिस में एक ज़हरीला साँप फँस गया था.अँधेरे में उसकी पूँछ को चूहा समझ कर किसान की पत्नी ने उसे निकाला और साँप ने उसे डंस लिया.तबीयत बिगड़ने पर किसान ने वैद्य को बुलवाया. वैद्य ने उसे चिकन सूप पिलाने की सलाह दी.मुर्गा अब पतीले में उबल रहा था.खबर सुनकर किसान के कई रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन सूअर को काटा गया.कुछ दिनों बाद किसान की पत्नी मर गयी… अंतिम संस्कार और मृत्यु भोज में भैंसा परोसने के अलावा कोई चारा न था……चूहा दूर जा चुका था…बहुत दूर ………..अगली बार कोई आप को अपनी समस्या बातये और आप को लगे कि ये मेरी समस्या नहीं है तो रुकिए और दुबारा सोचिये…. हम सब खतरे में हैं…समाज का एक अंग, एक तबका, एक नागरिक खतरे में है तो पूरा देश खतरे में है….जाति पाती के दायरे से बाहर निकलिये.अपने तक सीमित मत रहिये. .समाजिक बनिये…और राष्ट्र धर्म के लिए एक बनिये..

Hindi to english

A rat was making bills in the farmer’s house. One day the rat saw that the farmer and his wife were extracting something from a packet. The rat thought that maybe there is some food item. Upon looking fondly, he found that he was a mouse hunter. After feeling threatened, he went to the backyard and told this to the chicken that the rat has come in the house. hen jokingly said, what me? What is it that I’m stuck in it? Disappointed Rat went to tell this thing to the swine. The sire said frighteningly … go brother … this is not my problem. The mash rat went into the enclosure and told this to the buffalo … And laughing laughs laughing laughing. The next night, the sound of a nagging sound in the rat had been trapped in which a poisonous snake was trapped. Under her eyes, the farmer’s wife took her as a rat and snake dived her. And farmers called the doctor. Doctor advised to give him a chicken soup. The hen was now boiled in the idol. After hearing the news, many relatives of the farmer came to meet, whose food was cut on the next day for managing food. After some days the farmer’s wife died. Last in addition to the sacrament and serving bison death feast had no choice …… rat had been away … far away ……….. next time someone your problem Batye and began Rs so it’s not my problem Think again and again …. we all are at risk … one part of the society, a section, a citizen is in danger, then the whole country is in danger …. Get out of the realm of caste fate. Do not Be. Ksmajik tradespeople … and tradespeople to state religion ..

Check Also

द्रौपदी का संदेश

द्रौपदी और श्रीकृष्ण के बीच एक गहरी बातचीत, महाभारत के युद्ध के अनुभवों पर ध्यान देने वाली एक कहानी। शब्दों के प्रभाव को समझते हुए धर्म और...