Breaking News

भगवान विष्णु के अवतार:- (Incarnations of Lord Vishnu)

श्रीहरि के जय-विजय नाम के दो द्वारपाल थे। वे सनकादि ब्रह्मर्षियों के शाप से घोर निशाचर कुल में पैदा हुए। उनके नाम रावण और कुम्भकर्ण थे। उनके अत्याचारों से पृथ्वी कांप उठी। वह पाप के भार को सह न सकी। अन्त में वह ब्रह्मादि देवताओं के साथ भगवान की शरण में गयी। देवताओं की प्रार्थना से परब्रह्म परमात्मा ने अयोध्या के राजा दशरथ की रानी कौसल्या के गर्भ से राम के रुप में अवतार लिया।
भगवान श्री राम ने विश्वामित्र के यज्ञ में विघ्न डालने वाले सुबाहु आदि राक्षसों को मार डाला। वे सब बडे-बड़े राक्षसों की गिनती में थे।
जनकपुर में सीता जी का स्वयंवर हो रहा था। वहां भगवान शंकर का विशाल धनुष रखा हुआ था। श्रीराम ने उस तोड़कर सीता जी को प्राप्त कर लिया।
राजा दशरथ की आज्ञा से श्रीराम का चौदह वर्ष का वनवास हुआ। भगवान ने पिता की आज्ञा मानकर अपनी पत्नी के साथ वन की यात्रा की। उनके साथ छोटे भाई लक्ष्मण भी थे।
वन में पहुंचकर भगवान ने रावण की बहन शूर्पणखा को कुरूप कर दिया। क्योंकि उसकी बुद्धि कामवासना के कारण अशुद्ध थी। उसके पक्षपाती खर, दूषण, त्रिशिरा आदि प्रधान-प्रधान भाइयों को श्रीराम ने नष्ट कर डाला।
शूर्पणखा की दशा देखकर रावण बहुत क्रोधित हुआ। उसने भगवान से शत्रुता ठान ली। छल से सीता जी का हरण कर लिया। श्रीराम सीता जी के वियोग में बहुत दुःखी हुए। वे अपनी प्राणप्रिया सीता जी से बिछुड़कर अपने भाई लक्ष्मण के साथ वन-वन भटकने लगे। भगवान ने जटायु का दाह-संस्कार किया। फिर कबन्ध का संहार किया। सुग्रीव आदि वानरों से मित्रता करके बालि का वध किया।
तत्पश्चात हनुमान जी सीता की खोज में लंका गए। वहां सीता से मिले। उन्होंने राक्षसों को मारा और लंका को जला दिया। लौटते समय सीता से चूड़ामणि लेकर भगवान से मिले। अन्त में श्रीराम बंदरों की सेना के साथ समुद्र-तट पर जा पहुंचे।
भगवान श्रीराम ने बंदरों आदि की सहायता से समुद्र पर पुल बांधा। विभीषण की सलाह से भगवान ने नील, सुग्रीव, हनुमान् आदि प्रमुख वीरों और वानरी सेना के साथ लंका में प्रवेश किया। दोनों ओर की सेनाओं में घमासान युद्ध हुआ। भगवान राम विजयी हुए। शरणागत विभीषण को लंका का राजा बनाया।
उसके बाद भगवान श्रीराम ने सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटकर राम-राज्य की स्थापना की। भगवान ने नर लीला करके प्राणिमात्र को प्रेम, नम्रता, सदाचार और माता-पिता-गुरु के प्रति आदर भाव का संदेश दिया।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को हम सब नमस्कार करते हैं।

भारत में कई ऐसे सिद्ध तांत्रिक आज भी हैं, जो मात्र भभूत एवं आशीर्वाद के द्वारा असाध्य रोगों को ठीक कर देते हैं। तंत्र साधना की दो विधियां हैं- दक्षिणमार्गी और वाममार्गी। दक्षिणमार्गी शुद्ध सात्विक साधना है जबकि वाममार्गी तंत्र साधना अघोरियों के अघोर तंत्र से संबंध रखती है। ये अघोरी श्मशान एवं प्रेत शक्तियों का सहारा लेते हैं। आयुर्वेद ग्रंथों में भूत विद्या का उल्लेख मिलता है। भूत-प्रेत से संबंधित बाधाओं का इलाज औषधियों, जड़ी-बूटियों, खनिजों, पशुओं के नख, चर्म, शृंग आदि के तांत्रिक प्रयोग से किया जाता है। ग्रहों के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लिया जाता है। हवन और भस्म भी इसमें सहायक होते हैं । मंत्र जप से मन में तरंगें उत्पन्न होती हैं तथा ऊष्मा बढ़ने पर मस्तिष्क की गुप्त स्मृति का कोष खुल जाता है और मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। तंत्र- मंत्र के द्वारा सर्वविष का इलाज किया जाता है। इनके द्वारा मृतात्माओं से संपर्क किया जाता है। और लोग भूत और भविष्य की घटनाओं को देखने में समर्थ होते हैं।

मंत्रों को सिद्ध करने के लिए मुहूर्त का ध्यान रखना अति आवश्यक है। मंत्रों को सिद्ध करने में विशेष पर्वों जैसे होली, दीपावली, दशहरा, नवरात्रि, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, शिवरात्रि आदि का विशेष महत्व है क्योंकि उस समय भूमंडल पर ग्रहों एवं नक्षत्रों का प्रभाव विशेष तरंगों के द्वारा एक विशिष्ट ऊर्जा देता है जिससे तंत्र-मंत्र की सिद्धि शीघ्र हो जाती है।
तंत्र का संबंध पदार्थ विज्ञान, रसायन शास्त्र, ज्योतिष, आयुर्वेद आदि से भी है। योग से भी इसका घनिष्ठ संबंध है। कुंडली जागरण यद्यपि योग की क्रिया है, लेकिन कुंडली जागरण होने पर व्यक्ति को कई सिद्धियां स्वतः प्राप्त हो जाती हैं। शाबर मंत्रों को भी कलियुग में शीघ्र प्रभावी माना गया है। ये अल्प प्रयास से ही सिद्ध हो जाते हैं। इन मंत्रों को शंकर जी ने जन कल्याण के लिए प्रकट किया है। इन मंत्रों में शास्त्रीय मंत्रों की तरह विनियोग, न्यास, हृदयन्यास आदि की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
यथा- कलि विलोक जग हित हर गिरिजा।
शाबर मंत्र जाल जाहि सिरजा।।
आखर अनमिल नाम न जापू।
प्रगट प्रभाव महेश प्रतापू।

Hindi to English

 

There were two gatekeepers named Sri Hari’s Jai-Vijay. They were born in the curse of the Sunkadi Brahmacharis in the great nocturnal total. His name was Ravana and Kumbhakarna. Earth trembles with their atrocities He could not bear the burden of sin In the end, he went into Lord’s refuge with Brahma gods. Parabrahma Parvatma incarnated as a Ram from the womb of Rani Kausalya of Dasharatha, the King of Ayodhya with the prayers of the gods.
Lord Rama killed Subhahu, who infuriated Vishwamitra’s yagna, and killed demons. They were all in the count of big monsters.
Sita ji was becoming self-reliant in Janakpur. There was a huge bow of Lord Shiva kept there. Sriram seized it by breaking it.
Shriram was exiled fourteen years after the order of King Dasharath. God obeyed the father and traveled with his wife to the forest. He was also a younger brother Laxman with him.
Upon reaching the forest, Lord made Ravana’s sister Suralpanha unfinished. Because her intelligence was impure because of embarrassment. Sriram has destroyed his biased khare, corruption, trishira etc. Pradhanpreet Bhaiyas.
Ravana was very angry by seeing the condition of the scion. He resolved hostility to God. Deceased Sita ji with treachery. Shriram was very sad in the separation of Sita ji. They separated from their prapapriya Sita ji and started wandering forests along with their brother Lakshman. God sacrificed Jayaayu. Then destroyed the canopy. Sugriva, etc., friendliness of the apes, killed Balika.
Thereafter, Hanuman ji was engaged in the search of Sita. Meet Sita there. They killed monsters and burned Lanka. While returning, meet Sita with Chodamani and meet God. In the end, Shri Ram reached the sea along with the army of monkeys.
Lord Shri Ram built a bridge over the sea with the help of monkeys. With the advice of Vibhishan, God entered Lanka with Neel, Sugriva, Hanuman etc. along with the main heroes and the Vanara army. There was a waging battle in the two armies. Lord Ram was victorious. Swarna Vibhishan became the King of Lanka.
After that Lord Sriram returned to Ayodhya with Sita and Laxman and established Ram-State. God gave the message of respect, love, humility, virtue and reverence for the mother-father-guru, by placing male males.
We all salute Ramdev, Lord Ram.

In India, there are many such tantriks today, who cure incurable diseases by mere reverence and blessing. There are two methods of system cultivation: the south-west and the left-wing. The south-east is pure Sattvik sadhana while the left-wing system relates to the awakening system of sadhana emperor. These Aghori resort to cremation and phantom powers. In the Ayurvedic texts the mention of ghosts is found. The obstacles related to the ghost-like are treated by the use of medicines, herbs, minerals, animal nails, skin, shingles etc. through tantric use. Tantra-mantra is used to remove the side effects of planets. Havan and Bhasma are also helpful in this. Mantra jap produces waves in mind and when the heat gets increased, the secret memory of the brain opens and the anxiety becomes complete. Tantra- All cures are treated by Mantra. The dead are contacted by them. And people are able to see ghosts and future events.

To prove the mantras, it is very important to take care of Muhurta. Special festivals such as Holi, Deepawali, Dussehra, Navaratri, Solar eclipse, lunar eclipse, Shivaratri etc are special significance in proving mantras, because at that time the effect of the planets and constellations on the planet gives a specific energy through special waves, The process of mantra starts fast.
The system is also related to materials science, chemistry, astrology, ayurveda etc. It has close connection with yoga too. Although Kundali Jagaran is the action of yoga, but when the horoscope awakens, a person gets many accomplishments automatically. Shabar mantras have also been considered as effective in Kaliyug. They are proven by a little effort. Shankar ji has expressed these mantras for public welfare. These mantras do not require the use of classical mantras like investment, trust, cardiology etc.
As per Wilson’s world interest every church
Shabar Mantra jal ji sirja ..
Aakhar anamil name or japu
Revealed Effects Mahesh Pratapu

 

Check Also

HANUMAN JI

सेठ जी का लालच

इस कहानी में एक गरीब ब्राह्मण की कहानी है जो अपनी कन्या का विवाह करने के लिए भगवान् राम के मंदिर में कथा कहने का निर्णय लेता है।............