Breaking News

मरने के बाद धन नहीं, बल्कि याद किया जाता है यह

मरने के बाद धन नहीं, बल्कि याद किया जाता है यह
मरने के बाद धन नहीं, बल्कि याद किया जाता है यह

संत इब्राहिम की ईमानदारी के चर्चे उन दिनों हर किसी की जुबां पर थे। लोग इब्राहिम के पास अपनी तमाम समस्याएं लेकर आते और उनका निराकरण कर वापिस घर लौट जाते थे।

एक दिन एक व्यक्ति संत के पास आया और उन्हें बहुत सारा धन दान देने की इच्छा जाहिर की। लेकिन संत को उस व्यक्ति के व्यवहार में अहंकार नजर आया।

संत उस व्यक्ति से बोले, मेरे पास धन की कमी नहीं। संत ने आगे कहा, मान लेते हैं कि धनिक तुम्हारे पास धन के कई भंडार भरे हुए हैं। लेकिन तुम्हारी दौलत पाने की इच्छा कभी खत्म नहीं होगी।

ऐसे में तुमसे गरीब इस समय कौन है। इसलिए यह धन अपने पास ही रखो। यह सब सुन कर वह धनिक शर्मिंदा हो गया। उसने अपने बर्ताव के लिए क्षमा मांगी।

तब संत इब्राहीम ने उस धनिक से कहा- सच्चे मन से मनुष्य की सेवा करना ही सबसे बड़ा धन है। और इसे ही हम परोपकार कहते हैं। परोपकार के लिए पेड़ फल देते हैं। परोपकार के लिए ही नदियां बहती हैं।

Hindi to English

The discussion of the sincerity of

was on the Zuben of everyone. People came to Ibrahim with all their problems and returned and returned home.

One day a person came to the saint and expressed his desire to donate a lot of money. But the saint looked ego in that person’s behavior.

The saint said to that person, I have no shortage of money. The saint said further, suppose that you have a lot of money in store for you. But the desire to get your wealth will never end.

In such a way, who is poor at you this time? So keep this money with you. He was very embarrassed to hear all this. He apologized for his behavior.

Then the saint Abraham said to that rich man – Serving the human beings with a true heart is the greatest treasure. And that’s what we call philanthropy. Trees give fruit to charity. Rivers flow for charity only

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी