Breaking News

आ गए हो अगर श्याम इस मोड़ पर


आ गए हो अगर श्याम इस मोड़ पर
हमसे मिलने मिलाने का वादा करो
आ गए हो तो जाने की जिद ना करो
जा रहे हो तो आने का वादा करो

मोह दुनिया के चाहे हो जितने हंसी
श्याम तेरे बिना चैन मुझको नहीं
श्याम बिनती ना मेरी भुलाना कभी
आज सपनों में आने का वादा करो
आ गए हो अगर श्याम………

आस दर्शन की लेकर मैं कब से खड़ी
श्याम आंखों से लागे सावन की झड़ी
सोच ले श्याम सावन की रुत आ गई
हमको झूला झूलाने का वादा करो
आ गए हो अगर श्याम………..

श्याम मिलने की आस लेकर सोई थी मैं
श्याम ख्वाबों में तेरे ही खोई थी मैं
दर्द बन के जो दिल में समाए मेरे
अब निकल के ना जाने का वादा करो
आ गए हो अगर श्याम…………

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...