Breaking News

आजा आजा पिया आ सांवरे पिया


आजा आजा पिया आ सांवरे पिया
आस ऐसी लगी बस तेरे दर्श की
नैना देख रही बस तेरी ही छवि
अब तो आजा रे आ
आज आजा पिया …………..

तू हकीकत मैं सिर्फ एहसास हूँ
तू समंदर मैं भटकी हुई प्यासी हूँ
मुझपे करदो करम मुरलीवाले सनम
तेरे दर पे पड़ा
आज आजा पिया …………..

तेरे नाम की मस्ती में डूबा रहूँ
मैं जाता रहूँ गुनगुनाता रहूँ
मेरी सुनले पुकार आया तेरे द्वार
लागे ना जिया
आज आजा पिया ………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....