Breaking News

आजा हारे के सहारे

आँखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे…..

गहरी नदी है, तेज़ है धारा l
रात अँधेरी, दूर किनारा ll
माँझी बनकर, करके तूँ ही तो,
सबको पार उतारे,,,  
आजा हारे के सहारे …….

आस की माला, टूट गई है,
शायद किस्मत, रूठ गई है ll
ग़ैर हो गए, जो थे अपने,
हम अपनों से हारे,,,
आजा हारे के सहारे ……

ऐसा कोई, नज़र न आए,
जो इस दिल को, धीर बँधाए ll
जो देखे थे, सपने मैंने,
चूर हो गए सारे,,,
आजा हारे के सहारे ……

देर करो न, कृष्ण कन्हईया,
पार लगा दो, मेरी नईया ll
कैसे फ़ूल, खिलेंगे बेधड़क,
यह पतझड़ के मारे,,,
आजा हारे के सहारे ……
आँखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे…..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...