Breaking News

आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी


आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी
मथुरा ढूंडा वृंदा ढूंडा दूँडी वो कुल यारी
आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी……

तुझ बिन सुनी ब्रिज की गलिय फीकी फीकी
सब रंग रलिया हे ब्रिज वासी तेरी दाती ढूंड ढूंड खत हारी,
आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी……

दर्श को अखिया तरस रही है सावन बादो बरस रही है,
हे गिरधारी कृष्ण मुरारी सुन लो अर्ज हमारी,
आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी……

श्याम तिहारी दासी हु मैं फिर भी देखो उदासी हु मैं
देवकी नंदन तुम हो चन्दन मैं पत झड़ की डारी
आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी………

आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी
मथुरा ढूंडा वृंदा ढूंडा दूँडी वो कुल यारी
आजा रे मेरे सांवरे सांवरे सलोने गिरधारी……….

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....