Breaking News

मैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याम

मैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याम दीवानी तेरे नाम की
राधा तुझको पुकारे हर शाम दीवानी तेरे नाम की
मैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याम दीवानी तेरे नाम की…..

आओ तो ढालू तोहे फूलो की माला,
देख लू मैं तेरा रूप निराला
तेरे चरणों में मेरा परनाम दीवानी तेरे नाम की…..

मोर पंख सिर मुकट विराजे,
हाथ में मुरली सुंदर लागे
भाये कानो को मुरली की तान
दीवानी तेरे नाम की……

वृंदावन का तू कृष्णा मुरारी,
जग से निराली कान्हा लीला तुम्हारी
रिंकू धंद वाला कहे तू महान
दीवानी तेरे नाम की….

मैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याम दीवानी तेरे नाम की
राधा तुझको पुकारे हर शाम दीवानी तेरे नाम की
मैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याम दीवानी तेरे नाम की……….

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....