Breaking News

आओ सुनाओ श्याम की एक कहानी


आओ सुनाओ श्याम की एक कहानी,
इक थी मीरा इक थी राधा रानी
राधा भी दीवानी मीरा भी दीवानी
दोनों की कहानी सुनो मेरी जुबानी
आओ सुनाओ श्याम की एक कहानी…..

इक शिंगार की एक जोगन बनी
एह पनघट चली एक बन में चली
ऐसी प्रेम बड़ी है इनकी कहानी
इक थी मीरा इक थी राधा रानी
राधा भी दीवानी मीरा भी दीवानी…..

छोड़ी लाज शर्म लगी गिरधर के रंग
इक मन में मिली एक वन में मिली
इनकी कहानी जन्मो जन्म पुराणी
इक थी मीरा इक थी राधा रानी
राधा भी दीवानी मीरा भी दीवानी…..


राधा री मुझको पागल बनाया इन निगाहो ने,
लुट लिया दिल तेरी अदाओं ने
राधा री मुझको पागल बनाया इन निगाहो ने,

सुगल सलोने नैना तेरे चमके दीपक जैसे
चंदा चमके जैसे चम चम बिंदिया चमके वैसे
राधा री तुझको केश दिए है घटाओ ने
लुट लिया दिल तेरी अदायो ने
राधा री मुझको पागल बनाया इन निगाहो ने,

करन फूल दोनों कानो के लेते जब हिचकोले
देव लोक की परियो का दिल डग मग डग मग ढोले,
राधा री इनको चंचलता दी है फिज़ाओ ने
लुट लिया दिल तेरी अदायो ने
राधा री मुझको पागल बनाया इन निगाहो ने,

कहे अनाडी पलती कमरिया नागिन सी बल खाए
चाल देख के हंस हंसनी मन अपने शरमाये,
राधा री मोसम बदल दिया है हवाओ ने
लुट लिया दिल तेरी अदायो ने
राधा री मुझको पागल बनाया इन निगाहो ने||

  • Videos
  • Playlists
  • 358 more
  • 18 more
    • Check Also

      first-train-india

      मानसिक गुलामी की आदत

      बिलकुल नहीं, नाना जगन्नाथ शंकर सेठ वो पहले व्यक्ति है जिन्होंने इसके लिए पहल शुरू …