*हिरण की रफ्तार लगभग 90km प्रति घंटा और शेर की 55km प्रति घंटा होती है इसके बावजूद अक्सर शेर हिरण का शिकार कर लेता है*
*आखिर क्यों ??????*
*क्योंकि ……..*
*हिरण को यकीन होता है कि वो शेर से कमजोर है*
*और यही खौफ उसे बार बार पिछे मूड कर देखने पर मजबूर कर देता है*
*और इस दौरान हिरण का हौसला और रफ्तार दोनों कम हो जाते हैं जिस कारण शेर हिरण का शिकार कर ही लेता है*
*खुद को कमजोर कभी न समझे कोरोणा काल में भी यही तो हो रहा है*
*कोराना की घातक शक्ति , मानव प्रतिकार शक्ति की तुलना में बहोत कम है , लेकिन मानव के दिमाग़ में हर क्षण बस यही घूमता रहता हैं कि उसे कोराना हो गया है बस इसी कारण वो इसमें हार जाता है*
*जबकि इस दौरान उसकी सोच सिर्फ यह होनी चाहिए कि*
*ये तो नॉर्मल सर्दी बुखार है*
*ये तो कुछ ही दिनों में ठीक हो जायेगा*
*हम लोग तो जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे*
*और वो जल्द ही स्वस्थ भी हो जाते है*
*So Please Be Positive*
English Translation
* The speed of the deer is around 90km per hour and the lion is 55km per hour, yet the lion often hunts the deer *
*Why after all ??????*
* Because …….. *
* The deer believes that he is weaker than the lion *
* And this awe makes him look back again and again *
* And during this time both the speed and speed of the deer are reduced, due to which the lion hunts the deer *
* Never think of yourself as weak, the same is happening in the Corona period *
* The deadly power of Corona is much less than the power of human retaliation, but the human mind keeps wandering all the time that he has become Corona just because of that he loses in it *
* While in the meantime his thinking should only be that *
* This is normal cold fever *
* It will be cured in a few days *
* We will be healthy soon *
* And they get well soon *
* So Please Be Positive *