Breaking News

मरते वक्त बालि ने, अंगद से कही थी ये तीन बातें . .

at-the-time-of-death-bali-told-angad-that-these-three-things

मरते वक्त बालि ने, अंगद से कही थी ये तीन बातें
रामायण में जब श्रीराम ने बालि को बाण मारा तो वह घायल होकर पृथ्वी पर गिर पड़ा था। इस अवस्था में जब पुत्र अंगद उसके पास आया तब बालि ने उसे ज्ञान की कुछ बातें बताई थीं। बालि ने कहा-

देश काल और परिस्थितियों को समझो।
किसके साथ कब, कहां और कैसा व्यवहार करें, इसका सही निर्णय लेना चाहिए।
पसंद-नापसंद, सुख-दुख को सहन करना चाहिए और क्षमाभाव के साथ रहना चाहिए।
ये है बालि वध का प्रसंग

जब बालि श्रीराम के बाण से घायल होकर पृथ्वी पर गिर पड़ा, तब बालि ने श्रीराम से कहा कि आप धर्म की रक्षा करते हैं तो मुझे (बालि को) इस प्रकार बाण क्यों मारा। इस प्रश्न के जवाब में श्रीराम ने कहा कि छोटे भाई की पत्नी, बहिन, पुत्र की पत्नी और पुत्री, ये सब समान होती हैं और जो व्यक्ति इन्हें बुरी नजर से देखता है, उसे मारने में कुछ भी पाप नहीं होता है। इस जवाब से बालि संतुष्ट हो गया और श्रीराम से अपने किए पापों की क्षमा याचना की। इसके बाद बालि ने अगंद को श्रीराम की सेवा में सौंप दिया।

इसके बाद बालि ने प्राण त्याग दिए। बाली की पत्नी तारा विलाप करने लगी। तब श्रीराम ने तारा को ज्ञान दिया कि यह शरीर पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु से मिलकर बना है। बालि का शरीर तुम्हारे सामने सोया है, लेकिन उसकी आत्मा अमर है तो विलाप नहीं करना चाहिए। इस प्रकार समझाने के बाद तारा शांत हुई। इसके बाद श्रीराम ने सुग्रीव को राज्य सौंप दिया।

Translate Into Hindi to English

At the time of death, Bali told Angad that these three things. . .
In Ramayana, when Shrir hit Bali, he was injured and fell on the earth. At this stage when Angad came to him, Bali had told him some things of knowledge. Bali said-

Understand country tenses and circumstances.
With whom, when and how to behave, it should be decided correctly.
Likes, dislikes, happiness and misery should be tolerated and should remain with apologies.
This is the context of Bali slaughter

When Bali fell from the arrow of Shri Ram and fell to the earth, then Bali told Shriram that if you protect the religion, then why do you kill me (Bali) in this way? In response to this question, Shriram said that the younger brother’s wife, sister-in-law, son’s wife and daughter are all alike and those who see them with a bad look, there is no sin in killing them. Balaji was satisfied with this reply and apologized to Shriram for his sins. After this, Baali handed over the odds to Shriram’s service.

After this, Bali sacrificed his life. Bali’s wife Tara started mourning. Then Shriram gave Tara knowledge that this body is made up of earth, water, fire, sky and air. Bali’s body has slept in front of you, but if her soul is immortal then do not moan. After explaining this way the star became calm. After this, Shri Ram handed over the kingdom to Sugriva.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..