Breaking News

बाबा मुझे तेरा सहारा


बाबा मुझे तेरा सहारा है
एक तू ही सबका पालनहार है

दर-दर भट्टका बहुत  जहां मे
अब तेरा दरबार मिला
तेरे दर्शन करके बाबा
मेरे दिल को चैन मिला
भा गया ये मुझको तेरा द्वारा है
बाबा मुझे तेरा सहारा है

तूने मन की बगिया में
अब छाई खुशहाली है
तेरी दया से 12 महीना
होली और दिवाली है
तेरे नाम से चलता मेरा गुजारा है
बाबा मुझे तेरा सहारा है

और कहीं अब मैं ना जाऊं
कसम ये हमने खाई है
झोली मेरी खाली रह गई
फिर तेरी रुसवाई है
कहता सागर तुम्हारे का सहारा है
बाबा मुझे तेरा सहारा है…………..

  • Videos
  • Playlists
  • 357 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...