Breaking News

बड़ा आदमी बन सकूँ और माँ को सारे सुख दे सकूँ

Mother
Mother

बाहर बारिश हो रही थी और अन्दर क्लास चल रही थी ,

तभी टीचर ने बच्चों से पूछा कि अगर तुम सभी को 100-100 रुपये दिए जाए तो तुम सब क्या क्या खरीदोगे ?

किसी ने कहा कि मैं वीडियो गेम खरीदुंगा,

किसी ने कहा मैं क्रिकेट का बेट खरीदुंगा ,

किसी ने कहा कि मैं अपने लिएप्यारी सी गुड़िया खरीदुंगी,

तो किसी ने कहा मैं बहुत सी चॉकलेट्स खरीदुंगी |

एक बच्चा कुछ सोचने में डुबा हुआ था, टीचर ने उससे पुछा कि तुम क्या सोच रहे हो? तुम क्या खरीदोगे ?

बच्चा बोला कि टीचर जी, मेरी माँ को थोड़ा कम दिखाई देता है तो मैं अपनी माँ के लिए एक चश्मा खरीदूंगा ‌।

टीचर ने पूछाः तुम्हारी माँ के लिए चश्मा तो तुम्हारे पापा भी खरीद सकते है, तुम्हें अपने लिए कुछ नहीं खरीदना ?

बच्चे ने जो जवाब दिया उससे टीचर का भी गला भर आया | बच्चे ने कहा कि मेरे पापा अब इस दुनिया में नहीं है | मेरी माँ लोगों के कपड़े सिलकर मुझे पढ़ाती है और कम दिखाई देने की वजह से वो ठीक से कपड़े नहीं सिल पाती है इसीलिए मैं मेरी माँ को चश्मा देना चाहता हुँ ताकि मैं अच्छे से पढ़ सकूँ, बड़ा आदमी बन सकूँ और माँ को सारे सुख दे सकूँ…………

Wish4me to English

It was raining outside and class was going on inside.

That’s why the teacher asked the children that if all of you are given 100-100 rupees, what would you all buy?

Somebody said I’d buy video games,

Someone said I will buy a cricket bet,

Someone said that I would buy myself a cute doll,

So someone said I will buy lots of chocolates.

A child was engrossed in thinking something, the teacher asked him what are you thinking? What you will buy ?

The child said that teacher, my mother has little vision, so I will buy glasses for my mother.

The teacher asked: Even your father can buy glasses for your mother, don’t you want to buy anything for yourself?

The answer given by the child made even the teacher choke. The child said that my father is no longer in this world. My mother teaches me by sewing people’s clothes and due to low vision, she cannot sew clothes properly, so I want to give glasses to my mother so that I can study well, become a big man and give all the happiness to my mother.  

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........