Breaking News

बांस_की_लकड़ी

#_बांस_की_लकड़ी को क्यों नहीं जलाया जाता है,⁉️
इसके पीछे धार्मिक कारण है या वैज्ञानिक कारण❓
हम अक्सर शुभ (जैसे हवन अथवा पूजन) और अशुभ(दाह संस्कार) कामों के लिए विभिन्न प्रकार के लकड़ियों को जलाने में प्रयोग करते है
लेकिन क्या आपने कभी किसी काम के दौरान बांस की लकड़ी को जलता हुआ देखा है।
नहीं देखा ना❓
भारतीय संस्कृति, परंपरा और धार्मिक महत्व के अनुसार, ‘हमारे शास्त्रों में बांस की लकड़ी को जलाना वर्जित माना गया है। यहां तक की हम अर्थी के लिए बांस की लकड़ी का उपयोग तो करते है लेकिन उसे चिता में जलाते नहीं।’
हिन्दू धर्मानुसार बांस जलाने से पितृ दोष लगता है
वहीं जन्म के समय जो नाल माता और शिशु को जोड़ के रखती है, उसे भी बांस के वृक्षो के बीच मे गाड़ते है
ताकि वंश बेल सदैव बढ़ता रहे।
क्या इसका कोई वैज्ञानिक कारण है❓
बांस में लेड व हेवी मेटल प्रचुर मात्रा में पाई जाती है।
लेड जलने पर लेड ऑक्साइड बनाता है
जो कि एक खतरनाक नीरो टॉक्सिक है
हेवी मेटल भी जलने पर ऑक्साइड्स बनाते हैं।
लेकिन जि बांस की लकड़ी को जलाना शास्त्रों में वर्जित है , उस बांस की लकड़ी को हमलोग रोज़ अगरबत्ती में जलाते हैं। अगरबत्ती के जलने से उतपन्न हुई सुगन्ध के प्रसार के लिए फेथलेट केमिकल का प्रयोग कियाजाता है
यह एक फेथलिक एसिड का ईस्टर होता है जो कि श्वांस के साथ शरीर में प्रवेश करता है, इस प्रकार अगरबत्ती की तथाकथित सुगन्ध न्यूरोटॉक्सिक एवम हेप्टोटोक्सिक को भी स्वांस के साथ शरीर मे पहुंचाती है।
इसकी लेश मात्र उपस्थिति केन्सर अथवा मष्तिष्क आघात का कारण बन सकती है। हेप्टो टॉक्सिक की थोड़ी सी मात्रा लीवर को नष्ट करने के लिए पर्याप्त है।
*शास्त्रो में पूजन विधान में कही भी अगरबत्ती का उल्लेख नही मिलता सब जगह धूप ही लिखा है,*
*🎯हर स्थान पर धूप , दीप , नैवेद्य का ही वर्णन है।*
अगरबत्ती का प्रयोग भारतवर्ष में इस्लाम के आगमन के साथ ही शुरू हुआ है। मुस्लिम लोग अगरबत्ती मज़ारों में जलाते है, हम हमेशा अंधानुकरण ही करते है, जब कि हमारे धर्म की हर एक बातें वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार मानव मात्र के कल्याण के लिए ही बनी है।*
*कृपया अगरबत्ती की जगह धूप धुना का उपयोग करें।

English Translation

# _Bamboo_Key_Why the wood is not burnt, ⁉️
There is a religious reason or scientific reason behind it.
We often use to burn different types of wood for auspicious (like havan or pujan) and inauspicious (cremation) works.
But have you ever seen bamboo wood burning during some work.
Didn’t see it
According to Indian culture, tradition and religious significance, ‘burning bamboo wood is considered taboo in our scriptures. Even we use bamboo wood for the bier but do not burn it in the pyre.
Pitra dosha is caused by burning bamboo according to Hindu religion
At the same time, the placenta which connects mother and baby at birth, bury it in the middle of bamboo trees.
So that the dynasty vine will always grow.
Is there a scientific reason for this?
Lead and heavy metal are found in abundance in bamboo.
Lead burns lead to lead oxide
Which is a dangerous nero toxic
Heavy metals also form oxides upon burning.
But burning bamboo wood is forbidden in the scriptures, we burn that bamboo wood in incense sticks every day. The phthalate chemical is used to spread the aroma produced by the burning of incense sticks.
It is an easterly of phthalic acid that enters the body with respiration, thus carrying the so-called aroma of incense sticks to the neurotoxic and heptotoxic body.
Its mere presence can cause cancer or brain trauma. A small amount of hepto-toxic is sufficient to destroy the liver.
* In the scriptures, incense sticks are not mentioned anywhere in the Pujan Vidhan, incense is written everywhere, *
* In every place there is description of Dhoop, Deep, Naivedya. *
The use of incense sticks started with the advent of Islam in India. Muslim people burn incense sticks in fun, we always do the blindfolding, while everything in our religion has been done for the welfare of human beings according to the scientific viewpoint. *
* Please use incense instead of incense sticks.

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।