Breaking News

बंद किस्मत का ताला देखो खुल गया


मुझे मिल गया मुझे मिल गया मुझे मिल गया मेरा श्याम,
बंद किस्मत का ताला देखो खुल गया,
जब से श्याम सलोना मुझको मिल गया,

धन्ये धन्ये तुमको प्रभु धन्ये है तेरे नाम को,
तुमने ही बनाया है मेरे बिगड़े काम को,
तेरी दया मुझपे रहे तन मन मेरा ये कहता रहे,
मुझे मिल गया मुझे मिल गया मुझे मिल गया मेरा श्याम,

मैं जो कुछ भी हु प्रभु तेरा आशीर्वाद है,
तेरी किरपा से मेरा ये जीवन आबाद है,
जो भी कहा तूने किया मैंने प्रभु इतना कहा,
मुझे मिल गया मुझे मिल गया मुझे मिल गया मेरा श्याम,

पापू शर्मा कमजोर था बस तुझपे ही जोर था,
तूने हाथ पकड़ लिया सारे जग में शोर था,
जिसपे नजर तेरी रहे उसको फिकर कैसी रहे,
मुझे मिल गया मुझे मिल गया मुझे मिल गया मेरा श्याम……….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...