Breaking News

बांसुरी कृष्ण की बाजेगी


जमुना तट भयो निहाल
राधे संग नंदा लाल
राधे संग नंदा लाल
राधे संग नंदा लाल

मिलके रचाये रास
कन कन में है उल्हास
कन कन में है उल्हास
कन कन में है उल्हास

चहुदिश में है प्रकाश
दिव्यता भरी ऊझास
फैली है मंद मंद  
फूलून की मधु सुहास

नटनागर संग आज
झूमे गोकुल समाज
गोपिन बलिहारी जाए
भूली सब लोक लाज
भूली सब लोक लाज
भूली सब लोक लाज

बासुरी…..

बांसुरी कृष्ण की बाजेगी
प्रेम में राधा नाचेगी
बांसुरी कृष्ण की बाजेगी
प्रेम में राधा नाचेगी

जमुना तट पे रास रचेगा
जमुना तट पे रास रचेगा
प्रीत बिराजेगी
प्रेम में राधा नाचेगी
बांसुरी कृष्ण की बाजेगी
प्रेम में राधा नाचेगी

आआआ…आआ…

कुंज भवन की शोभा न्यारी
राधा संग झूमे गिरधारी
कुंज भवन की शोभा न्यारी
राधा संग झूमे गिरधारी
गोकुल के रजगन सितारों से चमके
धरती पे स्वर्ग जैसे आया उतर के
धरा इस
अरे ….

धरा इस क्षण को साचेगी
प्रेम में राधा नाचेगी
बांसुरी कृष्ण की बाजेगी
प्रेम में राधा नाचेगी

राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण
राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण

राधा पूनम का चाँद
कान्हा सलोना श्याम……
छवि सुंदर दोनों की
दोनों है प्रेम धाम
दोनों है प्रेम धाम……
बेला मिलन की आयी
छाया है रास रंग
धरती संग अंबर में
छायी है नवतरंग  
कन कन में राधा कृष्णा
राधा कृष्णा है समाये
जहां देखे नैन
वही दोनों की छवी पाए…….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....