Breaking News

बरसाना भुलवा के दूर जाया न करो

या तो हस के नैन मिलाया न करो
बरसाना भुलवा के दूर जाया न करो
फागन में कान्हा तुम आया न करो
लठ लग जा का इतराया न करो……

राधे तू भी जाने इस दिल में जोर न
सारे बरसाने में तेरे जैसी और न,
होरी के वहाने बुलवाया न करो
बरसाना भुलवा के दूर जाया न करो…….

तेरी है फिकर कान्हा होरी लठ मार है,
नही पूरी बात ये रंगों का त्यौहार है
ये है मेहंगा शोंक फरमाया न करो
बरसाना भुलवा के दूर जाया न करो…..

भर पिचकारी मारी बच नही पाएगी
गाल का गुलाल लाऊ बोल काहा जायेगी
रंगों से राधा गबराया न करो
बरसाना भुलवा के दूर जाया न करो…..

चलने न दूंगी कान्हा आज तेरा जोर मैं
रंगों से कमल  करदू सारा बोर मैं
मोहे देख रसिया तुम गाया न करो
लठ लग जाएगा इतराया न करो
बरसाना भुलवा के दूर जाया न करो…………….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...