Breaking News

बरसाने वाली से इक फ़ोन करा देंगे

संवारे पट वा दे  पट वा दे  अब तो मेरा काम
दिखाए नखरे क्यों इतने सुबहो शाम
अगर कहो तो उपर से भी जोर लगा देंगे,
बरसाने वाली से इक फ़ोन करा देंगे,

ऐसे वैसे न हम दीवाने है
थोड़े मोड़े तो हम सयाने है
है पोहंच अपनी तो उपर तक ये जान कर भी तू क्यों न माने है,
करले भरोसा वरना साबित कर के दिखा दे गे
बरसाने वाली से इक फ़ोन करा देंगे,

माना की ये दुनिया तुम्हारी है
तू ही तो सबका पालनहारी है
फिर तू रेहता जिस के बस में वो
और कोई न राधे प्यारी है,
राधे रानी को हम सारी बात बता देंगे
बरसाने वाली से इक फ़ोन करा देंगे,

चाहे नोकर से चाहे मालिक से
काम जब होता न गुजारिश से
सोनू केहता है रीत दुनिया की
काम वो हो जाता सिफारिश से
तुमसे काम कराने की नई रीत चला देंगे,
बरसाने वाली से इक फ़ोन करा देंगे,,,,,,,,,,,,,

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...