Breaking News

भगतो के हिरदये में रहता संवारा

भगतो के हिरदये में रहता संवारा,
तू ही मेरा खाटू वाला तू ही पालनहारा मेरा संवारा,
संवारा मेरा संवारा,

तुम ने दुःख की विपदा टाली,
बिरहा के दिन बीते मेरे जीवन में थे कांटे,
तुम ने चुन चुन फेंके,
बन के सांसे मेरे दिल में रहता संवारा,
तू ही मेरा है रखवाला तू ही पालनहारा मेरा संवारा,
संवारा मेरा संवारा,

मेरा जीवन तुम ने संवारा ये एहसान है तेरा,
भूल न जाना श्याम तू मुझको ये कहना है मेरा,
भगतो की खातिर क्या क्या सहता है संवारा,
तू ही मेरा खाटू वाला तू ही पालनहारा मेरा संवारा,
संवारा मेरा संवारा,

विष को भी अमृत बनाया श्याम नाम ले पीते,
ज़हर का प्याला पी गई मीरा देखो हस्ते हस्ते हसते,
प्रेम की वश हो अमृत है बनता संवारा,
तू ही मेरा खाटू वाला तू ही पालनहारा मेरा संवारा,
संवारा मेरा संवारा………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....