Breaking News

भूखे धन के नहीं है मेरे श्याम जी


भूखे धन के नहीं है मेरे श्याम जी
भाव भक्ति व श्रद्धा सुमन चाहिए
देंगे दर्शन जरुरी तुझे एक दिन
उनसे मिलने की मन में लगन चाहिए

छोड़ अपना सिंघासन वो दौड़े चले
फिर सुदामा लगाया था अपने गले
उनके चरणों में सब कुछ समर्पण करो
प्रेम से करना सुमिरन भजन चाहिए

भेट केवट से कर राम हर्षाये थे
बेर भीलनी के खाने चले आये था थे
ऐसा दुनिया में देव दयालु नहीं
उनके चरणों में करना नमन चाहिए

ढोंगियों के बी हवन श्याम जाते नहीं
और बिना प्रेम भोजन ये खाते नहीं
रहते भगतो के बस में सदा श्याम जी
हर सुभो शाम करना मनन चाहिए

लेते भगतो के हित श्याम अवतार जी
करते किरशन कवर श्याम से प्यार जी
छोड़ दे करना अभिमान इंसान तू
बोलने सबसे मीठे भजन चाहिए………………..

Translate in English


Hungry is not for money, my Shyam ji
Bhav Bhakti and Shraddha need Suman
will give darshan necessary you one day
must have a desire to meet him

Leaving his throne, he ran
Then had put Sudama on his throat
surrender everything at his feet
To do with love should be hymns

Ram was happy after visiting the boat
Ber had gone to Bhilani’s food
There is no such kind of god in the world
One should bow at his feet

Havan Shyam does not go to the hypocrites
And he does not eat food without love
Shyam ji is always in the bus of the living devotees
Every subho evening should be contemplated

Lette Bhagto’s interest Shyam Avatar ji
Karte Kirshan cover Shyam se Pyaar ji
Let me leave you proud person
Speak sweetest hymn………………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....