Breaking News

चलेंगे सांवरे से मिलने


दिल ने ये कहा है दिल से चलेंगे साँवरे से मिलने,
किया है याद बाबा ने जाना है हमें खाटू,
मिलेंगे श्याम से चलके नहीं है दिल पे काबू,
फ़ुर्सत भी है मौका भी खाटू कल ही जाऊँगा,
जय जय श्री श्याम……….

दिल के अंदर है लगता, पल पल है,
मुझको एहसास है साथ रहता है,
ऐसा लगता है वो मेरे साथ है,
जय जय श्री श्याम,
इधर या मैं उधर मैं देखु,
साँवरा है जिधर देखूं,
चाहे मैं जहाँ जाऊं,
बाबा को वहां पाऊं,
फ़ुर्सत भी है मौका भी,
खाटू कल ही जाऊँगा,
जय जय श्री श्याम……….

मेरी आँखों में मेरी यादों में,
है बसा साँवरा उसके दर्शन को,
मेरा तन मन ये हो गया बाँवरा,
जय जय श्री श्याम……..

बाबा से लगन ऐसी लगी है अब ना टूटेगी,
बँधी जो डोर बाबा से नहीं वो डोर टूटेगी,
चाहे मैं जहाँ जाऊं बाबा को वहां पाऊं,
फ़ुर्सत भी है मौका भी खाटू कल ही जाऊँगा,
जय जय श्री श्याम……….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....