Breaking News

चली आओ राधा कन्हिया पुकारे


चली आओ राधा कन्हिया पुकारे
मेरे नैना रस्ता ये कब से निहारे…….

मधुवन है सुना वो तुम को बुलाता
मिल के बिछड़ना बहुत ही रुलाता
ओ प्यारी राधा कन्हिया पुकारे,
मेरे नैना रस्ता ये कब से निहारे…….

ढूंढे निगाहें पल पल तुम्हे ही
दिल में बिठाया राधा तुम्हे ही
प्राणों से प्यारी कन्हियाँ पुकारे
मेरे नैना रस्ता ये कब से निहारे…..

श्री लाडली यु बसी मेरी रूह में
वन वन भटक ता तेरी युश्त यु में
नागर राधा कन्हियाँ पुकारे
मेरे नैना रस्ता ये कब से निहारे……………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....