Breaking News

चमत्कार देखे तो आजा दाऊ के दरबार में


धोखे और फरेब मिलेगे इस झूठे संसार में
चमत्कार देखे तो आजा दाऊ के दरबार में

श्रधा और विश्वाश से जिस ने श्री बलदेव को माना है
लुटा दियां दाऊ बाबा ने खुशियों भरा खजाना है,
बंधे हुए रहते हो भगवन सब भगतो के प्यार में
चमत्कार देखे तो आजा दाऊ के दरबार में

चमत्कार को मैंने देखा नमस्कार सब करते है,
बड़े चमत्कारी मेरे दाऊ रोज अनच्बे करते है
कभी कमी न रेहने देते भगतो के भण्डार में
चमत्कार देखे तो आजा दाऊ के दरबार में

है प्राचीन बड़ा ही पावन है अस्थान सवल घड में
हर भूलो को दाऊ करते मिलता ज्ञान सवलघड में
भप्पा केहता श्री चरणों में बार बार बलिहार मैं
चमत्कार देखे तो आजा दाऊ के दरबार में……….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...