Breaking News

चिंटू का भोलू !!

चिंटू एक छोटा सा बच्चा है।  उसके पास एक भोलू नाम का सफेद रंग का कुत्ता है। चिंटू और भोलू  दोनों अच्छे मित्र हैं।  भोलू , चिंटू के घर में रहता है। वह चिंटू की ढेर सारी मदद करता है। चिंटू स्कूल जाने के लिए तैयार होता है तो भोलु उसकी मदद करता है। उसके जूते उसकी बोतल आदि झटपट चिंटू को दे देता है। भोलू  घर में किसी दूसरे व्यक्ति को घुसने नहीं देता है।

पहले भों -भों  करके पूरे घर को बता देता है कोई आदमी आया है।

गोलू अपने भोलू को प्यार से खाना खिलाता है और उसके साथ खेलता है।

चिंटू जब पार्क में खेलता है तो भोलू  उसकी बोल को लाकर चिंटू को देता है।

भोलू  घर में सभी का मन बहलाता  है।

वह कभी चौकीदार का काम करता है , तो कभी घर के नौकर का।

चिंटू की मम्मी जब छत पर पापड़ या गेहूं , चावल सूखने के लिए बिछ आती है , तो भोलु वहां निगरानी करता है। वह किसी चिड़िया और कौवे को बैठने नहीं देता और समान को बर्बाद करने नहीं देता। चिंटू जब बाजार जाता तो भोलु भी उसके पीछे पीछे चलता और दूसरे आवारा कुत्तों आधी से चिंटू को बचाता।

नैतिक शिक्षा – मित्रता किसी से भी करें उसको निभाए भी। मित्र आपकी सहायता करता है।

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      magical-home

      मेरा जादुई घर

      आज मेरे लिए कुछ लिखो तो फिर मुझे विश्वास होगा कि तुम सच में एक …