Breaking News

चला आ जल्दी संवारे


तुम से मिलने की आस मेंमधुवन में देखू राह राह,
चला आ जल्दी संवारे

मेरे नैना हो गए वन्वारे,
और थक गई मेरी निगा चला आ जल्दी संवारे

बादल में चमके बीजुरी
और घटा उठी काली छा,
चला आ जल्दी संवारे

मोसम की रंगत देख के मेरे दिल से निकल आह आह ,
चला आ जल्दी संवारे

कहे राज अनाडी संवारे पूरी करनी की चा चा
चला आ जल्दी संवारे………………


ठुमक ठुमक नाचे नाचे कन्हियाँ,
पेजनिया छम छम बाजे रे,
छम छम कान्हा के संग सारी दुनिया नाचे रे,
सारी दुनिया नाचे रे सारी दुनिया नाचे रे,
छम छम कान्हा के संग सारी दुनिया नाचे रे

नित्र देख का मनमोहन का सारी श्रृष्टि झूमे,
ममता रस में दुभी मैया कान्हा का मुख चूमे,
मोर ध्वनी के घुंगरू मुक्ति रहूं झुन बाजे रे,
छम छम कान्हा के संग सारी दुनिया नाचे रे,

नाच उठा पृत्वी का पन पन पेजनिया की छन छन से,
स्वर्ग में देव अपसरा नाचे बिजली नाच उठी धुन में,
मीठी मीठी इस तान ने सबके मुख पे सजी रे,
छम छम कान्हा के संग सारी दुनिया नाचे रे…….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....