स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि–विश्व में अधिकांश लोग इसलिए असफल हो जाते हैं, क्योंकि उनमें समय पर साहस का संचार नही हो पाता और वे भयभीत हो उठते हैं।
स्वामीजी की कही सभी बातें हमें उनके जीवन काल की घटनाओं में सजीव दिखाई देती हैं। उपरोक्त लिखे वाक्य को शिकागो की एक घटना ने सजीव कर दिया, किस तरह विपरीत परिस्थिती में भी उन्होने भारत को गौरवान्वित किया। हमें बहुत गर्व होता है कि हम इस देश के निवासी हैं जहाँ विवेकानंद जी जैसे महान संतो का मार्ग-दशर्न मिला। आज मैं आपके साथ शिकागो धर्म सम्मेलन से सम्बंधित एक छोटा सा वृत्तान्त बता रही हूँ जो भारतीय संस्कृति में समाहित शिष्टाचार की ओर इंगित करता है|
1893 में शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन चल रहा था। स्वामी विवेकानंद भी उसमें बोलने के लिए गये हुए थे।11सितंबर को स्वामी जी का व्याखान होना था। मंच पर ब्लैक बोर्ड पर लिखा हुआ था- हिन्दू धर्म – मुर्दा धर्म। कोई साधारण व्यक्ति इसे देखकर क्रोधित हो सकता था , पर स्वामी जी भला ऐसा कैसे कर सकते थे| वह बोलने के लिये खङे हुए और उन्होने सबसे पहले (अमरीकावासी बहिनों और भाईयों) शब्दों के साथ श्रोताओं को संबोधित किया। स्वामीजी के शब्द ने जादू कर दिया, पूरी सभा ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।
इस हर्ष का कारण था, स्त्रियों को पहला स्थान देना। स्वामी जी ने सारी वसुधा को अपना कुटुबं मानकर सबका स्वागत किया था। भारतीय संस्कृति में निहित शिष्टाचार का यह तरीका किसी को न सूझा था। इस बात का अच्छा प्रभाव पङा। श्रोता मंत्र मुग्ध उनको सुनते रहे, निर्धारित 5 मिनट कब बीत गया पता ही न चला। अध्यक्ष कार्डिनल गिबन्स ने और आगे बोलने का अनुरोध किया। स्वामीजी 20 मिनट से भी अधिक देर तक बोलते रहे|
स्वामीजी की धूम सारे अमेरिका में मच गई। देखते ही देखते हजारों लोग उनके शिष्य बन गए। और तो और, सम्मेलन में कभी शोर मचता तो यह कहकर श्रोताओं को शान्त कराया जाता कि यदि आप चुप रहेंगे तो स्वामी विवेकानंद जी का व्याख्यान सुनने का अवसर दिया जायेगा। सुनते ही सारी जनता शान्त हो कर बैठ जाती।
अपने व्याख्यान से स्वामीजी ने यह सिद्ध कर दिया कि हिन्दू धर्म भी श्रेष्ठ है, जिसमें सभी धर्मो को अपने अंदर समाहित करने की क्षमता है। भारतिय संसकृति, किसी की अवमानना या निंदा नही करती। इस तरह स्वामी विवेकानंद जी ने सात समंदर पार भारतीय संसकृति की ध्वजा फहराई।
धन्यवाद,
Hindi to English
Swami Vivekananda said that most people in the world fail because they do not have the courage to communicate at the time and they get scared.
All such things of Swamiji show us life in the events of their life span. The above-mentioned sentence was enacted by a Chicago incident, in what way he also glorified India. We are very proud that we are residents of this country where Vivekananda ji found the path of great saints. Today I am telling you a short story related to the Chicago religion conference which points to the etiquette contained in Indian culture.
In 1893 the World Religions Conference was going on in Chicago. Swami Vivekananda had also gone to speak in it. On September 11, Swamiji had to be distraught. On the stage was written on the black board – Hindu religion – Mortal religion. Any ordinary person could have been angry by seeing this, but how could Swami Ji do so? He stood for speaking and he first addressed the audience with the words (American sisters and brothers). Swamiji’s word was spell-free, the whole assembly welcomed him with a trumpet.
The reason for this joy was to give women the first place. Swamiji welcomed all Vasudha as his family and welcomed everyone. This method of innocence in Indian culture was not known to anyone. Have a good influence on this The listener remained engrossed listening to them, the scheduled 5 minutes passed, do not know. President Cardinal Gibbons requested to speak further. Swami used to speak for more than 20 minutes.
Swami’s fame got hit in the US Thousands of people became their disciples after watching And more, if there was no noise in the conference, the audience would be restored by saying that if you remain silent then the opportunity to listen to Swami Vivekananda’s lecture will be given. All the people would sit quietly after listening.
From his lecture, Swamiji has proved that Hinduism is also superior, in which all religions have the ability to absorb in themselves. Indian culture does not contradict or condemn anyone. In this way Swami Vivekanand jumped the flag of Indian culture across the seven seas
Thanks,
Google Translate for Business:Translator ToolkitWebsite Translator