Breaking News

दर पे आ गये है हम


दर पे आ गये है हम तेरे दर पे आ गये है,
हे कुछ तो करो कर्म हालत पे मेरी सांवरे अब तो करो रेहम,
दर पे आ गये है हम तेरे दर पे आ गये है,

जब भी मेरे दौलत पले हुंडी सी बल्ले बल्ले,
दौलत ने साथ छोड़ा अपनों ने नाता जोड़ा,
अँखियाँ जो खुलियां मेरियाँ ते टूटियां मेरा भरम,
दर पे आ गये है हम तेरे दर पे आ गये है,

मतलब दे धियाँ पुत्र मतलब दी दुनियां सारी,
मतलब दे भाई बहना मतलब दी रिश्ते दारी,
मतलब निकल गया तो करते नहीं कर्म,
दर पे आ गये है हम तेरे दर पे आ गये है,

पर तेरे प्यार में प्यारे मैंने तो सब कुछ पाया,
तुझमे ही खो गई मैं तो सारी दुनिया को भुलाया,
तू ही मेरा ईमान है मेरा तू ही मेरा भरम,
दर पे आ गये है हम तेरे दर पे आ गये है…..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....