Breaking News

देखो मेहँदी रचाई दे सांवरियां


श्याम से राधा केह रही रे तू मेहँदी रचाई दे सांवरियां…..

मेहँदी को तू रंग चड़ाये दे
मेरे मन की चाह मिटाए दे रे,
नखराली हो रई आई गई रे
देखो मेहँदी रचाई दे सांवरियां………….

मेहँदी के रंग में रंग जाऊ बीच हथेली श्याम लिखाऊ,
मन में ऐसी है रही देखो मेहँदी रचाई दे सांवरियां…….

होरी को दिन आये गयो है मन मेरो ललचाये रयो है,
लाल गुलाबी है रही मैं देखो मेहँदी रचाई दे सांवरियां…….


की मुझसे प्रीत कान्हा खोटी
कऊएं को खिलाई माखन रोटी -2
तेरी दीवानी जो ना होती
सारी उम्र वृह में ना रोती…….. -2

उद्धार मौर का कर दिया
सिर मौर मुकट धर लिया -2
की मुझसे प्रेम लीला झूठी।
कऊएं को खिलाई माखन रोटी……

जैसे बंसी अधर लगाती तू
ऐसी मुझसे प्रीत निभाती तू -2
तर जाती चरण जो लगाई होती।
कऊएं को खिलाई माखन रोटी……

राधा रानी को दुलराया
तूने मुझे  कन्हईया ठुकराया -2
मुझे समझ के दास छोटी।  
कऊएं को खिलाई माखन रोटी……

की मुझसे प्रीत कान्हा खोटी
कऊएं को खिलाई माखन रोटी -2
तेरी दीवानी जो ना होती
सारी उम्र वृह में ना रोती……….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....