Breaking News

दो मित्र !!

एक बार दो मित्रों को किसी काम से दूसरे गाँव जाना था। मार्ग में एक मित्र ने पेड़ पर तलवार लटकती हुई देखी। उसने आगे बढ़कर वह तलवार पकड़ ली और खुशी से चिल्लाया,”मुझे कितनी बढ़िया तलवार मिली है।”

दूसरे मित्र ने उसे टोकते हुए कहा, “हम दोनों साथ सफर कर रहे हैं, इसलिए ‘मुझे’ मत कहो। तुम्हें कहना चाहिए कि हमें तलवार मिली है।” “अरे नहीं। तलवार को मैंने देखा है, इसलिए यह मेरी है।”

कहकर उसने तलवार बगल में दबा ली। दोनों साथ-साथ आगे बढ़ने लगे कि तभी सामने से कुछ लोगों का झुंड आता दिखाई दिया। पास आकर उन्होंने तलवार वाले मित्र को यह कहते हुए पकड़ लिया कि “यही खूनी है।

इसे छोड़ना मत। इसे पकड़कर जेल में डाल दो ।” यह सुनकर वह बोला, “लगता है, हम किसी मुसीबत में पड़ गए हैं।” दूसरा मित्र बोला, “हम नहीं सिर्फ ‘तुम’ मुसीबत में फंस गए हो।”

Moral of Story

शिक्षा: हमें अपने दुःख-परेशानी ही नहीं, बल्कि खुशियाँ भी मित्रों के साथ बॉटनी चाहिए।

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      bharat-bhushan

      भारत भूषण

      सितारा भी कभी इतनी गर्दिश में पड़ गया था कि उन्हें अपना गुजारा चलाने के …