Breaking News

आवश्यकता से अधिक न रखें धन

आवश्यकता से अधिक न रखें धन
आवश्यकता से अधिक न रखें धन

रात का समय था। विश्व गुरु बसवेश्वर सोए हुए थे। एक चोर उनकी पत्नी नीला के गहने उतारने लगा। नीला की नींद खुल गई। वह जोर से चिल्लाने लगी। चोर भाग गया। बसवेश्वर जाग गए।

उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा कि, ‘क्या हुआ भाग्यवान? नीला ने बताया कि, एक चोर ने मेरे गहने उतार लिए हैं और तुम पूछ रहे हो क्या हुआ।’

इतने में पहरेदारों ने चोर को पकड़ लिया। बसवेश्वर ने नीला से कहा, ‘नीला ! मैंने समझा था कि तुम मेरी सहचारिणी और आदर्श पत्नी हो, परंतु तुमने निष्ठा को नहीं निभाया। तुमने सारे गहने उतारकर उसे क्यों नही दे दिए।’

नीला पति बसवेश्वर का मुंह ताकने लगी। बसवेश्वर ने कहा, चौर कौन है? चोरी करने वाला नहीं, बल्कि आवश्यकता से अधिक रखने वाला ही चोर है।

In English

It was night time World Master Basaveshwar was asleep A thief started stripping his wife Neela’s jewelry. Blue’s sleep opened. He started shouting loudly. The thief ran away. Basaveshwar awakened.

He asked his wife, ‘What happened lucky? Blue said that a thief has removed my jewelry and you are asking what happened.

In this, the guards caught the thief. Basaveshwar said to blue, ‘blue! I had understood that you are my colleague and ideal wife, but you have not played loyalty. Why did not you take off all the ornaments and give it to him? ‘

Blue husbands started looking at Basaveshwar’s face. Basaveshwar said, who is different? Not only a thief but a thief is more than a necessity.

Check Also

द्रौपदी का संदेश

द्रौपदी और श्रीकृष्ण के बीच एक गहरी बातचीत, महाभारत के युद्ध के अनुभवों पर ध्यान देने वाली एक कहानी। शब्दों के प्रभाव को समझते हुए धर्म और...