Breaking News

Don;t waste your energy to prove yourself everytime

चीते की प्रतियोगिता कुत्तों से हो रही थी, लोग तुलना करना चाहते थे कि कौन तेज है?सभी हैरान थे कि चिता अपनी जगह से बाहर ही नही आया,लोगों ने रेस संयोजक से पूछा कि आखिर हुआ क्या?रेस संयोजक ने प्रतिक्रया दी, कृपया इस तस्वीर पर गौर करें।कभी-कभी यह साबित करने की कोशिश करना कि आप सबसे अच्छे हैं “एक अपमान है” हमें दूसरों के स्तर तक नीचे जाने की जरूरत नहीं है, किन्ही को समझाने की आवश्यकता नही की हम सबसे बेहतर हैं।गहन बिचार करें, अपनी ऊर्जा को सकारात्मक प्रयासों में लगायें, वो करें जो आपके मनानुकुल हो।चीता अपनी गति का उपयोग शिकार करने के लिए करता है ना कि कुत्तों को यह साबित करने के लिए कि वह तेज और मजबूत है, अपना मूल्य साबित करने के लिए अपना समय और ऊर्जा बर्बाद ना करें !!!

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी