Breaking News

ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखता


ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखता पर पता मुझे मालूम नहीं,

मैंने सूरज से पूछा चंदा से पूछा पूछा झिलमिल तारों से,
तारों ने कहा कण कण में है
पर पता मुझे मालूम नहीं……

मैंने फूलों से पूछा कलियों से पूछा पूछा बाग के माली से,
माली ने कहा हर फूल में है
पर पता मुझे मालूम नहीं…..

मैंने सागर से पूछा नदियों से पूछा पूछा बहते झरनों से,
झरनों ने कहा हर बून्द में है,
पर पता मुझे मालूम नहीं…..

मैंने हनुमत से पूछा शिवजी से पूछा पूछा देवी देवों से,
देवों ने कहा वो खाटू में है मिल जाएंगे तुमको श्याम वहीं,
ऐ श्याम तुझे मै खत लिखता…..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...