एक कबूतर और एक क़बूतरी एक पेड़ की डाल पर बैठे थे।
उन्हें बहुत दूर से एक आदमी आता दिखाई दिया ।
क़बूतरी के मन में कुछ शंका हुआ औऱ उसने क़बूतर से कहा कि चलो जल्दी उड़ चले नहीं तो ये आदमी हमें मार डालेगा।
क़बूतर ने लंबी सांस लेते हुए इत्मीनान के साथ क़बूतरी से कहा..भला उसे ग़ौर से देखो तो सही, उसकी अदा देखो, लिबास देखो, चेहरे से शराफत टपक रही है, ये हमें क्या मारेगा..बिलकुल सज्जन पुरुष लग रहा है…?
क़बूतर की बात सुनकर क़बूतरी चुप हो गई।
जब वह आदमी उनके क़रीब आया तो अचानक उसने अपने वस्त्र के अंदर से तीर कमान निकाला औऱ झट से क़बूतर को मार दिया…औऱ बेचारे उस क़बूतर के वहीं प्राण पखेरू उड़ गए….
असहाय क़बूतरी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई औऱ बिलखने लगी।उसके दुःख का कोई ठिकाना न रहा औऱ पल भर में ही उसका सारा संसार उजड़ गया।
उसके बाद वह क़बूतरी रोती हुई अपनी फरियाद लेकर राजा के पास गई औऱ राजा को उसने पूरी घटना बताई।
राजा बहुत दयालु इंसान था।
राजा ने तुरंत अपने सैनिकों को उस शिकारी को पकड़कर लाने का आदेश दिया।
तुरंत शिकारी को पकड़ कर दरबार में लाया गया।शिकारी ने डर के कारण अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
उसके बाद राजा ने क़बूतरी को ही उस शिकारी को सज़ा देने का अधिकार दे दिया औऱ उससे कहा कि ” तुम जो भी सज़ा इस शिकारी को देना चाहो दे सकती हो औऱ तुरंत उसपर अमल किया जाएगा “।
क़बूतरी ने बहुत दुःखी मन से कहा कि ” हे राजन,मेरा जीवन साथी तो इस दुनिया से चला गया जो फ़िर क़भी भी लौटकर नहीं आएगा, इसलिए मेरे विचार से इस क्रूर शिकारी को बस इतनी ही सज़ा दी जानी चाहिए कि
अगर वो शिकारी है तो उसे हर वक़्त शिकारी का ही लिबास पहनना चाहिए , ये शराफत का लिबास वह उतार दे क्योंकि शराफ़त का लिबास ओढ़कर धोखे से घिनौने कर्म करने वाले सबसे बड़े नीच होते हैं….।”
इसलिए अपने आसपास शराफ़त का ढोंग करने वाले बहरूपियों से हमेशा सावधान रहें……….सतर्क रहें औऱ अपना बहुत ख़याल रखें………!!
English Translation
A pigeon and a pigeon were sitting on the branch of a tree.
They saw a man coming from far away.
There was some doubt in the pigeon’s mind and he said to the pigeon that let’s fly quickly or else this man will kill us.
Taking a long breath, the pigeon said to the pigeon with a leisurely look.. if you look closely at him, look at his style, look at the dress, the face is dripping with disdain, what will kill us.. Looks like a gentleman man.. .?
On hearing the pigeon, the pigeon fell silent.
When that man came close to them, suddenly he took out the arrow from inside his clothes and killed the pigeon in a hurry… and the poor pigeon lost his life there.
The helpless pigeon somehow saved his life by running away and started crying. There was no place for his grief and in a moment his whole world was ruined.
After that, the pigeon went to the king with her complaint crying and told the whole incident to the king.
The king was a very kind person.
The king immediately ordered his soldiers to capture the hunter.
Immediately the hunter was caught and brought to the court. The hunter accepted his crime due to fear.
After that the king gave the right to punish the hunter and told him that “whatever punishment you want to give to this hunter and it will be implemented immediately”.
Kabutri said with a very sad heart that “O Rajan, my life partner has gone from this world, which will never come back, so in my opinion this cruel hunter should be punished just like that.”
If he is a hunter, then he should always wear the dress of a hunter, he should take off this dress of decency because those who do abominable deeds with deceit are the most despicable.
So always beware of the gullibles who pretend to be decency around you……..be alert and take great care of yourself…….!!
Check Also
कम्पार्टमेंट
उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी