Breaking News

एक नजर तू देख ले मेरे श्याम


एक नजर तू देख ले मेरे श्याम
तेरी किरपा से बनेगे बिगड़े काम
एक नजर तू देख ले मेरे श्याम

जो भी शरण में तेरी आये,
दिल से उनको तू ही लगाये,
सब की जुबा पे होगा तेरा नाम
तेरी किरपा से बनेगे बिगड़े काम
एक नजर तू देख ले मेरे श्याम

हारे का इक तू ही सहारा
सब को मिलता साथ तुम्हारा,
सुखदाई लगता है तेरा धाम
तेरी किरपा से बनेगे बिगड़े काम

आस मुझको तुमपे रेहती,
दर्श दिखा दो अखिया केहती
तुम बिन मुझको कही नही आराम
तेरी किरपा से बनेगे बिगड़े काम

तेरे कदमो का दीवाना तुझे पुकारे ये सरदाना,
अपने जन के मेटो कष्ट तमाम
तेरी किरपा से बनेगे बिगड़े काम……..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...