Breaking News

सुकून मिलता है

सितम्बर 1988 की बात है । पानागढ स्कूल में क्लास 3A की मैं क्लास टीचर थी । नयी – नयी नौकरी लगी थी , मैं दुनिया बदल दूँगी वाली उत्साह से भरी थी । ख़ूब परिश्रम से पढ़ाती । काँपी चेक करती । बच्चों को पास बुला कर समझाती । मैंने पाया कि चंदन मंडल कुछ नहीं लिखता है । काँपी भी नहीं निकालता है ।

चंदन काँपी निकालो ।

मैडम मेरे पास काँपी नहीं है ।

काँपी क्यों नहीं है ?

मैडम मम्मी ने नहीं दिया है ।

अब जाकर उसका बैग जो फ़ौजी पिट्ठू था टटोला । एक स्कूल की पुरानी डायरी और एक पेंसिल थी , उसके बैग में । मेरा ग़ुस्सा सातवें आसमान पर ।मैंने कान पकड़कर उसे खींचते हुए अपने टेबल तक लाई । बैठकर पूछा किताब – काँपी क्यों नहीं लाते ?

मम्मी ने नहीं ख़रीदा है ।

मारने के लिए हाथ उठाया तो उसने कहा कि इस गाल पर मारिए , उस पर नहीं ।

तुम से पूछ कर मारूँगी ?

नहीं , पर इस गाल में कैंसर है ।

अब मेरी आँखें भर आईं । ग़ुस्से का पारा ज़ीरो पर लुढ़क गया

। मैंने पूछा किसने कहा – कैंसर है ?

डाक्टर कहते हैं । परसों इस गाल के अंदर से मांस काट कर जाँच के लिए भेजा गया है ।

ओह । अब मैं तुम्हें कभी नहीं मारूँगी। पर तुम लिखते- पढ़ते जो नहीं हो ।

मैं क्या करूँ ? मम्मी काँपी नहीं देती है ।

मम्मी को बुलाकर लाओ ।

मम्मी नहीं आ सकती । वो तो सेंटर जातीं हैं । सेंटर मतलब वेलफ़ेयर सेंटर जहां औरतें जवानों की वर्दी सिलती हैं और कुछ रूपये कमाती हैं । माँ भी ठीक उसी समय आती है जब हमारी स्कूल की छुट्टी होती है । मैंने कहा ठीक है छुट्टी के बाद मेरे साथ चलना – आज तुम्हारी मम्मी से मिलकर आती हूँ ।

छुट्टी के बाद उसके साथ रिक्शे में बैठ कर चली । मेरे साथ बैठकर वो बहुत खुश था । पैदल चलते दोस्तों को आवाज़ दे – दे कर बुला रहा था । टाटा कर रहा था । अपने घर पहुँच कर दरवाज़े से ही माँ – माँ की जोर – ज़ोर से आवाज़ लगायी ।

पतली – दुबली सी एक महिला दरवाज़े पर आई ।

मैं चंदन की क्लास टीचर हूँ । किताब – काँपी कुछ नहीं लाता है । कहता है माँ ने नहीं दिया ।बताइए ये भी कोई बात है ।

उसकी माँ ने कहा – मैडम क्या करूँ ? इसका पापा दार्जिंलिंग में पोस्टेड है । सुना है वहाँ दूसरी शादी कर लिया है । पैसा भेजता नहीं है । बच्चों को ज़िंदा रखूँ या काँपी – किताब ख़रीदूँ । मुझ पर तुषार पात हो गया ।मैं चुपचाप खड़ी रही । उसने आगे कहा कि पाँच – छह महीने में चार – पाँच हज़ार भेज देता उससे क्या होता है । दिन – रात सेंटर का कपड़ा सिल कर बच्चों को ज़िंदा रख रही हूँ । अंदर आइए ना , बैठिए ना । मैं ठीक हूँ , अच्छा चलती हूँ । मन पर कई मन का बोझ लिए मैं लौट आई । साँस लेना भी कठिन हो रहा था ।सारी शक्ति निचोड़ दी गई थी । थका – थका शरीर लग रहा था ।

शाम को पति देव को सारी घटना कह सुनाई ।पति देव ने बहुमूल्य सलाह दिया कि उसकी सारी किताबें और काँपी तुम ख़रीद कर दे दो । दूसरी सलाह कि अगर हो सके तो किसी आर्मी आफ़िसर को इस समस्या से अवगत कराओ ।

दूसरे दिन पानागढ बाज़ार में उतर कर काँपी – किताब ख़रीदी । मात्र ४५ रूपये में सारी किताबें और कापी आ गईं ।

चंदन अचानक नयी किताबें और काँपी पाकर नाच रहा था । अपने साथियों से मेरी तारीफ़ करते नहीं थक रहा था । फिर मैंने मिसेज़ जोशी जो स्कूल में एड-हॉक पद पर काम कर रही थी एक सीनियर आर्मी आफ़िसर की बीबी थीं उन्हें सारी समस्या से अवगत कराया । मिसेज़ जोशी की कोशिश से काम युद्ध स्तर पर हुआ । चंदन के पापा को यहीं पानागढ बुलाया गया । डाँट फटकार लगायी गई । चंदन का इलाज भी सही तरीक़े से होने लगा ।

अब वो तेज़ी से लिखकर काम दिखाता । कितनी सुंदर उसकी लिखावट थी । कितना सुंदर चित्र बनाता था । मेरी बोर्ड पर चित्र देखकर पूरी क्लास हंसती तो मैं चंदन को बुलाकर बोर्ड पर चित्र बनवाती ।चार महीने बाद मेरा ट्रांसफ़र दुर्गापूर हो गया । मेरा प्यारा बाबू चंदन का साथ छूट गया ।आज भी फ़ुरसत के समय चंदन के बारे में सोचती हूँ ।

मेरे पात्र जब मुझसे ज़बरदस्त तक़ाज़ा करने लगते हैं तब मैं लिखना शुरू करती हूँ । हालाँकि लिखकर सुकून मिलता है । हम सब तो सुकून की तलाश में ही हैं । ईश्वर चंदन को कामयाबी दे 

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं