एक व्यक्ति के जिंदगी में बहुत उलझने और परेशानी आती रहती थी। एक दिन वह अपने जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशान हो चूका था। वह इंसान बहुत गुस्से में था और रात के समय ईश्वर से कहने लगा, “आपने आज मेरा पूरा दिन ख़राब कर दिया। आपने क्यों मेरे साथ ऐसा किया?” तो ईश्वर ने पूछा, “क्यों ऐसा क्या हुआ तुम्हारा साथ?” तो वह व्यक्ति बोला, “मुझे सुबह को जल्दी उठना था लेकिन मेरा अलार्म नहीं बजा। और मुझे उठने में देर हो गई। एक तो पहले ही मुझे देर हो गई थी और जैसे ही मैंने अपना स्कूटर स्टार्ट (Start) किया तो मेरा स्कूटर ही ख़राब हो गया। बहुत मुश्लिक से मुझे एक रिक्शा मिली और देर होने की बजह से मैं अपने ऑफिस (Office) में अपना टिफिन ले जाना भी भूल गया। और जब ऑफिस (Office) पहुँचा तो वहाँ कैंटीन भी बंध थी। बड़ी मुश्किल से मुझे कही से एक सैंडविच (Sandwich) मिला और पूरा दिन मुझे वही खा कर रहना पड़ा। लेकिन वह सैंडविच (Sandwich) भी ख़राब था। मुझे कही से फ़ोन पर एक बहुत अच्छा ऑफर (Offer) आया लेकिन उसी समय मेरा फ़ोन खराब हो गया। फिर मैंने सोचा की घर जाकर AC चलाकर सो जाऊँगा लेकिन मैं जैसे ही घर पहुँचा तो लाइट गई हुई थी। मुझे समझ नहीं आता की यह सारी तकलीफे आप मुझे ही क्यों देते है? आपको कोई और नहीं मिलता क्या?”
तो ईश्वर ने उससे कहा, “तुम मेरी बात ध्यान से सुनो। आज सारादिन तुझपर मुश्किलें और आफ़ते आनी थी, परेशानिया आनी थी। इसलिए मैंने देवदूत को भेजकर तुम्हारा अलार्म बजने ही नहीं दिया। और आज तुम्हारा स्कूटर से एक्सीडेंट होने वाला था इसलिए तेरा स्कूटर बिगाड़ दिया। और जिस कैंटीन की तुम बात कर रहे हो, उसका खाना ख़राब हो चूका था जो तुम्हारे शरीर को भयानक नुकशान पहुँचा सकता था। और जिस इंसान से तुम फ़ोन पर बात कर रहे थे, वह इंसान एक नंबर का घोटालेबाज था। वह तुम्हे बहुत बड़ी मुश्किल में फँसा देता था इसलिए तुम्हारा फ़ोन ख़राब करवा दिया। और आज तुम्हारे घर में शॉट-शर्किट से आग लगनी वाली थी इसलिए मैंने तुम्हारी बिजली ही बंद करवा दी। मैंने तुम्हे दुःख देने के लिए या परेशान करने के लिए यह सारी उलझने नहीं दी। मैंने तुम्हे बचाने के लिए यह सारी चीजे की है।”
जब उस व्यक्ति को यह पता चला की यह सारी चीजे मेरे रक्षा के लिए हुई है तो वह ईश्वर से माफ़ी मांगने लगा। और बोलने लगा, “आप मुझे माफ़ कर दीजिए। मैं आपको समझ नहीं पाया।” तो ईश्वर ने कहा, “माफ़ी मांगने की जरुरत नहीं है लेकिन विश्वास रख मैं हमेशा तेरे साथ हूँ, मैं हमेशा सबका भला करता हूँ, मैं जो भी करूँगा तेरे भले के लिए करूँगा।
कई बार हमारे जिंदगी में भी ऐसी मुश्लिक घड़िया आ जाती है, ऐसे हालात आ जाते है जो हमें समझ नहीं आता की हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है? लेकिन भविष्य में जाकर हमें यह ख्याल आता है की अगर हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ होता तो आज हम बहुत बड़ी मुशीवर्त में पड़ जाते।
दोस्तों यह कहानी हमें शिक्षा देती है की आपकी जिंदगी में कितनी भी मुस्किले क्यों न आए, कोई उलझन क्यों न आए, आप सिर्फ मन में यह विश्वास रखना की इसमें भी आपकी भलाई छुपी हुई है। इसमें भी आपके लिए कुछ अच्छा छुपा हुआ है। मुश्किलें आए तो घबराना मत, मन में यह विश्वास रखना की वह ईश्वर हमारी रक्षा कर रहा है। जितनी कठिन यह राते होगी उतना मजबूत तुम्हारा आने वाला सभेरा होगा। जिंदगी में कभी निराश मत होना क्या पता कल वह दिन आए जिसका तुम्हे बेसब्री से इंतजार था। सफर में मुश्किलें आए तो हिम्मत और बढ़ती है। अगर कोई रास्ता रोके तो जरुरत और बढ़ती है। तो जब भी आपकी जिंदगी में मुश्किलें आए तो मन में यह पक्का भरोसा रखना की ईश्वर हमेशा तुम्हारे साथ खड़े है और हमेशा तुम्हारा भला करेंगे।
English Translation
There was a lot of confusion and problems in a person’s life. One day he was very much disturbed by his life. The man was very angry and said to God at night, “You have spoiled my whole day today. Why did you do this to me? ” So God asked, “Why did this happen to you?” So the man said, “I had to get up early in the morning but my alarm didn’t ring.” And I was late to get up. One, I was late already and as soon as I started my scooter, my scooter got bad. Very hard I got a rickshaw and due to being late I forgot to take my tiffin to my office. And when the office reached, the canteen was also tied there. Hardly I got a sandwich from somewhere and I had to eat it all day. But that sandwich was also bad. I got a very good offer on the phone from somewhere but at the same time my phone went bad. Then I thought that I would go home and sleep by running AC but when I reached home, the light went off. I do not understand why you give me all this trouble? Do you not find anyone else? ”
So God said to him, “Listen to me carefully. Today, difficulties and troubles were to come on you all day, troubles were to come. So I did not let the angel send your alarm to sound. And today you were going to have an accident with your scooter, so spoiled your scooter. And the food of the canteen you are talking about was spoiled, which could cause terrible damage to your body. And the person you were talking to on the phone was a number one scamster. He used to get you into a lot of trouble, so he spoiled your phone. And today your house was about to be ignited by shot-sharkit, so I stopped your electricity. I did not let all this complicate you to make you sad or upset. I have done all these things to save you. ”
When that person came to know that all these things were done to protect me, he started apologizing to God. And started saying, “You forgive me. I did not understand you.” So God said, “There is no need to apologize, but have faith that I am always with you, I will always do good to everyone, whatever I do I will do for your good.”
Many times such difficult clocks occur in our lives, such situations occur which we do not understand why this is happening to us. But in the future, we get the idea that if it had not happened to us, we would have fallen into a big trouble today.
Friends, this story teaches us that no matter how many difficulties come in your life, why should there be any confusion, you just have to believe in your mind that your goodness is hidden in this too. There is something good hidden for you in this too. Do not panic if difficulties arise, keep in mind that God is protecting us. The harder it is, the stronger it will be for you. Never be disappointed in life, what do you know tomorrow that day you were eagerly waiting for? If there are difficulties in the journey, then courage is increased. If any road is blocked then the need increases. So whenever difficulties come in your life, keep this firm faith in your mind that God is always standing with you and will always do you good.