Breaking News

गोकुल से आया कान्हा गोकुल से रे


गोकुल से आया कान्हा गोकुल से रे
हाथो में बंसी लेके तेरे लिए
रास रचाए चलो रास रचाए,
झूमे  नाचे गाये रे
इक दूजे में खो जाए रे

बरसाने आया यमुना पार कर के राधा मैं तेरे लिए
झुला झूले गी राधा रानी श्याम झुला देंगे
गोकुल से आया कान्हा गोकुल से रे
हाथो में बंसी लेके तेरे लिए

वृन्दावन की कुञ्ज गली में मच गया यम का शोर
माखन की चोरी करने देखो आया नन्द किशोर
गोकुल से आया कान्हा गोकुल से रे
हाथो में बंसी लेके तेरे लिए………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....