Breaking News

गोकुल से आया कान्हा गोकुल से रे


गोकुल से आया कान्हा गोकुल से रे
हाथो में बंसी लेके तेरे लिए
रास रचाए चलो रास रचाए,
झूमे  नाचे गाये रे
इक दूजे में खो जाए रे

बरसाने आया यमुना पार कर के राधा मैं तेरे लिए
झुला झूले गी राधा रानी श्याम झुला देंगे
गोकुल से आया कान्हा गोकुल से रे
हाथो में बंसी लेके तेरे लिए

वृन्दावन की कुञ्ज गली में मच गया यम का शोर
माखन की चोरी करने देखो आया नन्द किशोर
गोकुल से आया कान्हा गोकुल से रे
हाथो में बंसी लेके तेरे लिए………….

  • Videos
  • Playlists
  • 357 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...