Breaking News

गोरा राम, काला राम

There were 2 disciples of a Guru

एक समय की बात है एक गुरु के २ शिष्य थे एक का नाम (गोरा राम) और दूसरे का नाम (काला राम) था, गुरु जी का ज्यादा लगाव (काले राम) के साथ था और गुरु जी उसको ज्यादा अहमियत देते थे,
एक दिन एक शख्स ने उनसे से पूछा गुरु जी आप (गोरे) से ज्यादा (काले) को तवज्जो क्यूँ देते है जब कि (गोरा) सुबह शाम पाठ पूजा करता है और रोज रामायण भी पड़ता है और डेरे मे खूब सेवा भी करता है,
तब गुरु जी ने कहा कल सुबह आप हमारे डेरे मे एक ऊंट लेकर आईयेगा फिर मै आपकी बात का जवाब दुंगा, वो शख्स दूसरे दिन एक ऊंट लेकर डेरे पहुँच गया, और कहा लीजिए हुजूर मै ऊंट ले आया
गुरु जी ने (गोरे) को आवाज दी और कहा के गोरेराम यह ऊंट छत पर चढ़ा दो,
गोरे राम ने कहा हुजूर यह कैसे हो सकता है यह ऊंट बहुत बड़ा है और मुझमे इतना बल नही के मै इसे उठा सकूँ, गुरु जी ने कहा ठीक है आप जाओ अपना काम करो
थोड़ी देर बाद गुरु जी ने (कालेराम) को आवाज दी और कहा कालेराम: यह ऊँट जरा छत पर चढ़ा दो, कालेराम ने बिना कोई सवाल किए ऊँट की टाँगो मे अपना सिर फँसा कर अपने कँधों से उठाने के लिए जोर लगाने लगा,
इस पर गुरु जी ने उस शख्स की और देखकर कहा यही आपके सवाल का जवाब है,
सच्चा शिष्य वही है जो तन से नही मन् से जुड़े, अपने सतगुरु के हुक्म की परख न करें, संत मार्ग मे बुद्धि से काम नही चलता, बल्कि बुद्धु बनना पड़ता है.
पूर्ण समर्पण के प्रतीक हनुमान जी को कोटि कोटि नमन

Translate Into Hindi To English

It was a matter of time that two disciples of a guru had one named (Gora Ram) and the other’s name (Kala Ram) was with Guru Ji’s great attachment (black ram) and Guru ji gave him more importance,
One day a person asked him, why do you give more (black) than you (white) when that (blonde) does the text in the morning even in the evening and Ramayana also happens everyday and also serves very well in the camp,
Then guru said that in the morning you will come with a camel in our tent. Then I will answer your point, the person reached the camp on the second day with a camel, and said, I have brought the camel.
Guruji gave voice to (white) and said that Goreram should mount this camel on the roof,
Gore Ram said, how could this be that this camel is very big and I can not lift it so I can lift it, Guru ji said okay you go and do your work
After a while, Guruji gave voice to (Kalaeram) and said, Calarama: Let this camel ride on the roof; Blackam asked without any questions, he started laying his head in the tango of the camel to lift his shoulders,
On this, seeing the person and seeing the person said, this is the answer to your question,
True disciple is the one who is not related to the mind, do not judge the order of your Satguru, in the path of the Saint, intellect does not work, but it becomes a fool.
Hanuman ji was honored with a great dedication to complete surrender.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..