Breaking News

खुश रहने वाले माफ़ करना जानते हैं और माफ़ी माँगना भी:

हर किसी का अपना -अपना ego होता है, जो जाने -अनजाने औरों द्वारा hurt हो सकता है. पर खुश रहने वाले छोटी -मोती बातों को दिल से नहीं लगाते वो माफ़ करना जानते हैं, सिर्फ दूसरों को नहीं बल्कि खुद को भी.

और इसके उलट यदि ऐसे लोगों से कोई गलती हो जाती है, तो वो माफ़ी मांगने से भी नहीं कतराते. वो जानते हैं कि व्यर्थ का ego उनकी life को complex बनाएगा इसलिए वो “Sorry” बोलने में कभी कंजूसी नहीं करते. मुझसे भी जब गलती होती है तो मैं कभी उसे सही ठहराने की कोशिश नहीं करता और उसे स्वीकार कर के क्षमा मांग लेता हूँ.

माफ़ करना और माफ़ी माँगना आपके दिमाग को हल्का करता है, आपको बेकार की उलझन और परेशान करने वाली thoughts से बचाता है, और as a result आप खुश रहते हैं. शिखा जी द्वारा लिखा गया एक बेहेतरीन लेख “क्षमा करना क्यों है ज़रूरी?” मैं आपके साथ पहले ही share कर चुका हूँ. यह लेख forgiveness के बारे में आपकी समझ को बेहतर बना सकता

Hindi to English

Everyone has their own ego- which can be hurt by knowing-and-others. But those who are happy, do not take heart from heart, they know how to forgive, not only themselves but also themselves.

And in contrast, if such people make a mistake, then they will not even regret asking for forgiveness. They know that the ego of vain will make their life complex, so they never skimp in saying “sorry”. Whenever I make a mistake, I never try to justify it and accept it and ask for forgiveness.

Forgiveness and apology makes your mind light, protects you from unnecessary confusion and disturbing thoughts, and as a result you are happy. One of the best articles written by Shikha ji “why is forgiveness necessary?” I have already shared with you. This article can improve your understanding of forgiveness

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी