Breaking News

हर घडी हर पल कन्हियाँ रेहता उनके पास है


जिसने भी मेरे संवारे पे करलिया विश्वाश है
हर घडी हर पल कन्हियाँ रेहता उनके पास है
जिसने भी मेरे संवारे पे करलिया विश्वाश है
बोलो श्याम श्याम श्याम…….

डर तुझे किस बात का है बाबा जब संग में खड़ा
तेरे जीवन की ख़ुशी की खातिर बाबा है लड़ा,
उस भगत के मन में फिर न रेहती कोइ आस है
हर घडी हर पल कन्हियाँ रेहता उनके पास है
जिसने भी मेरे संवारे पे करलिया विश्वाश है

पल पल होता करिश्मा बाबा के दरबार में
ना जाने कैसा है जादू बाबा तेरे प्यार में
सिर पे इनका हाथ है तो हर दम ये अबास है
हर घडी हर पल कन्हियाँ रेहता उनके पास है
जिसने भी मेरे संवारे पे करलिया विश्वाश है

जन्म जनम की देना बाबा तेरे दर की चाकरी
कहे विजय हर रोज बजाऊ तेरे नाम की हाजरी
बाबा की सेवा मिले बस मेरी ये अरदास है
हर घडी हर पल कन्हियाँ रेहता उनके पास है
जिसने भी मेरे संवारे पे करलिया विश्वाश है……………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....