Breaking News

हे राधारानी कृपा की नजर करदो


हे राधारानी कृपा की नजर करदो
हे श्यामा प्यारी कृपा की नजर करदो
रहू चरणों मे बनके मैं चाकर सदा
अपनी भक्ति का ऐसा मुझे वर दो
हे राधारानी कृपा की नजर करदो,

पल पल तेरा दीदार मैं पाऊ
बैठ के चरणों मे गुण तेरे गाऊ
ओ ऐसी कृपा से झोली मेरी भरदो
हे राधारानी कृपा की नजर करदो

तेरे रंग रंग जाये तन मन
खिल जाये रोम रोम ये जीवन
ओ ऐसी करुणा की श्यामा बरसात करदो
हे राधारानी कृपा की नजर करदो

भूल के सब तुझ में खो जाऊ
छोड़ के सब तेरा हो जाऊं
ओ लाडली ऐसी मुझपे महर करदो
हे राधारानी कृपा की नजर करदो

स्वास स्वास में नाम हो तेरा आठो पहर गुणगान हो तेरा
ओ अपनी प्रीति का ऐसा असर करदो
हे राधारानी कृपा की नजर करदो
हे श्यामा प्यारी कृपा की नजर करदो,,,,,

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....