Breaking News

चलो भगतो ज्योता वाली के द्वारे


बाँध के पटके जय माँ की रटके उचे पर्वत चड बेखट के
चलो भगतो ज्योता वाली के द्वारे
जय ज्वाला माँ तेरी जय ज्वाला माँ

महासती की जगजनी माँ की पावन जीबा गिरी याहा,
संकट हरनी जवाला माँ का अध्बुत मंदिर है वाहा,
उसकी करुना की गंगा में दुभ्की जो भी लगाते है
काले कर्मो के कागा भी हंस वाहा बन जाते है
हर निर्बल को बल है देती प्यासी रूह को जल है देती
चलो भगतो चलो भगतो ज्योता वाली के द्वारे

बड़ी दयालु माहा किरपालु कुल दुनिया की पालक माँ
अन्धो को वो नैन है देती बांजो को दे बालक माँ
उसकी ममता की रसवंती बारिश जिन पर होती है
आँख जपक ते वो कंकर तो बन ही जाते मोती है
जय माता की बोल के मन से केहते जाओ तुम कण कण से
चलो भगतो चलो भगतो ज्योता वाली के द्वारे

सीधी का रख कष्ट निवारक जग जगनी का जाप है
सो जन्मो का दो गाडियों में मिटता सुख संताप है
बिन मांगे ही वाह पे सभ्की झोलियाँ भर जाती है
श्रधा वालियों की वाहा पे नोकाए तर जाती है
भटके हुयो को राह दिखाती निर्धन को धनवान बनाती
चलो भगतो चलो भगतो ज्योता वाली के द्वारे…….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....