Breaking News

घर से मिलती है सच्ची शिक्षा

संत विनोबा भावे की माता का नाम रखुनाई और पिता का नाम नरहरि भावे था। नरहरि भावे हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता करते थे। वे अमूमन एक या दो विदार्थी हमेशा अपने साथ रखते थे। उनके खान-पान का वो विशेष ध्यान रखते थे।

यदि खाना बच जाता तो स्वयं वो खाना खाते लेकिन उन बच्चों को ताजा खाना बनाकर खिलाते हैं। विनोबा जी यह सब देखते रहते। एक दिन उन्होंने अपनी मां से पूछा, ‘मां आप कहती हैं सभी में भगवान का वास रहता है, तो आप मुझे ठंडी और उन्हें गर्म रोटियां खाने के लिए क्यों देती हैं।’

मां ने कहा, ‘बेटा! मैं यह इसलिए करती हूं कि मेरा मोह अभी नहीं गया है विनोबा में मुझे मेरा बेटा दिखता है। और उन विद्यार्थियों में परमात्मा। जिस दिन तुम मुझे परमात्मा की तरह दिखाई देने लगोगे उस दिन में तुम्हें भी गर्म रोटियां खिलाउंगीं।’

संक्षेप में

विनोबा भावे जी माता-पिता के विचार इतने सात्विक और मार्मिक थे, कि आगे चलकर उनका पुत्र महान व्यक्ति बनकर महापुरुष की श्रेणी में आया। इसलिए बच्चों की सही शिक्षा घर से ही मिलती है।

Hindi to English

The name of Saint Vinoba Bhave’s mother was named as Rahatunai and father’s name was Narhari Bhave. Narahari Bhave always used to help the needy people. They usually kept one or two fiddlers with them always. He took special care of his diet.

If the food escapes, then he himself eats food but he prepares them to cook fresh food. Vinoba ji kept watching all this. One day, he asked his mother, ‘Mother says that God resides in everybody, why do you give me cold and why do they eat hot roti?’

Mother said, ‘Son! I do this because my temptation has not gone yet in Vinoba, I see my son. And among those students, the divine On the day you start seeing me like God, you will also be eating hot roti in that day. ‘

in short

The thoughts of Vinoba Bhaveji’s parents were so sacramental and poignant, that in the future, his son became a great person and came into the category of great men. That’s why children get the right education from home.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..