Breaking News

हम को ये तो बता दो कन्हीयाँ

हम को ये तो बता दो कन्हीयाँ तेरा जलवा कहा पर नही है

लोग पिते है पी पी के गिरते
हम पीते है फिर भी ना गिरते
हम तो पीते है सत्संग का प्याला
कोई भवरे की मदिरा नही है
हमको ये तो बता दो,,,,,

लोग खाते है खा खा के सोते
हम तो खाते है फिर भी ना सोते
हम तो खाते है माखन और मिशरी  
कोई इडलि और ढोसा नही है
हमको ये तो बता दो,,,,,

शीश टुटा तो सब ने है देखा
दिल टुटा किसे न देखा
दिल टुटा है देखो हमारा इस की आवाज आती नही है
हमको ये तो बता दो,,,,,,,,,,,,,,

  • Videos
  • Playlists
  • 358 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...