Breaking News

हम तो पले है तेरी छांव में


हम पे है तेरा उपकार,
ओ बाबा हम तो पले हैं,
तेरी छाँव में,
हम पे है तेरा उपकार

जब से जुड़ा हूँ तेरे,
दरबार से मैं बाबा,
तेरा साथ पाया,
सुख हो या दुख हो,
सदा अपने सर पे मैंने,
तेरा हाथ पाया,
इतना दिया है तूने प्यार,
इतना दिया है तूने प्यार,
ओ बाबा हम तो पले हैं,
तेरी छाँव में,
हम पे है तेरा उपकार…….

अहसान इतने,
मुझपे किए हैं तूने,
कैसे गिनाऊँ,
रोम रोम डूबा तेरे,
कर्जे में तेरा कर्जा,
कैसे चुकाऊँ,
तुमने संवारा परिवार,
तुमने सँवारा परिवार,
ओ बाबा हम तो पले हैं,
तेरी छाँव में,
हम पे है तेरा उपकार……

दिल की तू समझे,
बिन समझाए ऐसा,
अहसास होता,
जब जब पुकारुं तुझको,
लगता है मेरे तू,
आस पास होता,
ऐसे जुड़े है दिल के तार,
ऐसे जुड़े है दिल के तार,
ओ बाबा हम तो पले हैं,
तेरी छाँव में,
हम पे है तेरा उपकार…..

अंतिम सफर में,
अंतिम डगर तक मेरा,
साथ निभाना,
अंतिम समय में मेरी,
उंगली पकड़ कर,
अपने संग ले जाना,
रोमी की इतनी मनुहार,
रोमी की इतनी मनुहार,
ओ बाबा हम तो पले हैं,
तेरी छाँव में,
हम पे है तेरा उपकार…………….

Translate into English


Hum pe hai tera bukar,
O baba we have grown up,
In your shadow,
Hum pe tera favor

Ever since I am associated with you,
I Baba from the court,
found with you,
be it happiness or sorrow,
I have always been on my head,
found your hand,< br>You have given so much love,
You have given so much love,
O Baba we have grown up,
In your shadow,
We are in your favor…….< /p>

favour so much,
You have done me,
How to count,
Rome rome drowned you,
Your debt in debt,
How to repay,
You have made family,< br>You have decorated the family,
O Baba, we have grown up,
In your shadow,
We are on your side……

You understand the heart,
Without explaining,
I would have felt,
When I call you,
I feel that you are around me,
We are connected like this The strings of the heart,
The strings of the heart are connected like this,
O Baba, we have grown up,
In your shadow,
We are on your side…..

in the last journey,
to my last step,
to accompany,
my last moment,
holding a finger,
carrying with you,
so much of Romi Pluhar,
Romi’s so much grace,
O Baba we have grown up,
In your shadow,
We are in your favor………… .

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....